Today and Tomorrow Live

Thursday, November 15, 2018

demo-image

युवती ही फोन लगाकर करने लगी परेशान, पुलिस ने ऐसे धरदबोचा

girl-on-phone_1_3711539-m


इंदौर. गुम हुई सिम जब बंद नहीं हुई तो युवती ने इसकी शिकायत की। बाद में इसी नंबर से एक युवती उसे फोन कर परेशान करने लगी। शिकायत के बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया है।
कनाडिय़ा इलाका निवासी निजी कंपनी में कार्यरत युवती की बुआ का मोबाइल 2017 में अजमेर जाते समय गुम हो गया। इस नंबर की सिम युवती के पिता के नाम पर थी। नंबर का गलत इस्तेमाल नहीं हो तो युवती ने सिम बंद कराने के लिए कंपनी में शिकायत की। युवती ने कुछ दिन पहले उस नंबर पर फोन किया, तो वह चालू था लेकिन किसी ने नहीं उठाया। युवती ने फिर कंपनी में शिकायत की तो बताया गया कि पहले नंबर बंद हो गया था। अब ये नंबर नए ग्राहक को दिया है। इसके बाद युवती ने कभी उस पर फोन नहीं किया। कुछ दिन बाद इस नंबर से एक युवती ने फोन कर फरियादी से गाली गलौज, गंदी बातें व मैसेज किए। परेशान होकर उसने वी केयर फॉर यू में शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को दिव्या ओझा (27) निवासी उज्जैन को गिरफ्तार किया। वह पहले इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसने सिम ली तो फरियादी के फोन आए थे। इसी के बाद वह फोन करने लगी।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2B5KAE3

No comments:

Post a Comment

Pages

undefined