Today and Tomorrow Live

Saturday, November 17, 2018

महिला के हाथ से गिरा सवा लाख का ब्रेसलेट, जिस दंपती को मिला वह बेचने पहुंच गए

इंदौर. देवास के दंपती संचार नगर में रिश्तेदार से मिलने आए, उस दौरान महिला के हाथ से करीब सवा लाख का हीराजडि़त सोने का ब्रेसलेट गिर गया। यह ब्रेसलेट एक दंपती को मिला और वे पास की दुकान पर बेचने भी पहुंच गए।

घटना 9 नवंबर की बताई जा रही है। देवास के राधागंज में रहने वाले दिलीप सिरवाल पत्नी रश्मि के साथ संचार नगर की शगुन बिल्डिंग पर आए थे। नेवी से रिटायर्ड दिलीप के मुताबिक, रिश्तेदार से मिलने आए थे। वहां से निकलने के कुछ देर बाद उनकी पत्नी को पता चला कि हाथ में पहना करीब सवा लाख का सोने का ब्रेसलेट कहीं गिर गया है। वे तुरंत संचार नगर पहुंचे और तलाश की। सोने के ब्रेसलेट में हीरे भी लगे हैं। तलाश करने के दौरान वे पास की एक ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे तो पता चला कि कुछ देर पहले ही एक दंपती ब्रेसलेट लेकर वहां बेचने पहुंचे थे। पहले उन्होंने ब्रेसलेट की परख कराई और जब पता चला कि वह कीमती है, तो बेचने का प्रयास भी किया। दुकानदार ने ब्रेसलेट का बिल मांगा तो दोनों बिना बेचे वहां से चले गए। दुकानदार ने ब्रेसलेट का फोटो देखकर पहचाना की दंपती वही बेचने आए थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों संदेही महिला पुरुष कैद भी हो गए हंै। आसपास दंपती का पता नहीं चला तो दिलीप सिरवाल ने कनाडिया थाने पर जाकर शिकायत की। कनाडिया टीआई अनिल चौहान के मुताबिक, ब्रेसलेट को लेकर शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KaaARD

No comments:

Post a Comment

Pages