Today and Tomorrow Live

Friday, November 16, 2018

इन दो राशि वालो का नहीं है अच्छा समय, दो राशियों को मिलेगी खुशखबरी, जानिए आपका भविष्य

मेष - आज स्वास्थ्य की चिंता रहेगी धन लाभ के अवसर मिलेंगे। आज घर पर ही रहकर शांति से दिन बिताएं तो ज्यादा अच्छा महसूस करेंगे। अगर घर के कुछ छूटे हुए काम निपटाना चाहते हैं, तो ज्यादा बड़े कामों को हाथ में न लेकर छोटे-मोटे कामों में ही हाथ लगाएं।

वृषभ - आज का दिन थोड़ा सयंम रखना होगा। सावधाान रहिए मुसीबत आ सकती है लेकिन सावधानी रखने से मुसीबत को टाला जा सकता है। जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएंगे। तो सारे मामले आपके हक में होने के चांसेज हैं। आज बिजनस के काम को किनारे ही रखें तो अच्छा रहेगा।

मिथुन - आज के दिन परिवार के प्रेम का माहौल बनेगा जिससे कि एनर्जी से भरपूर है। किसी के फोन से कोई पुराने झगड़े या विवाद का हल निकल आएगा। नए वाहन का सौदा फायदेमंद हो सकता है। घर का माहौल काफी शांतिपूर्ण होगा। बड़े बुजुर्गों से बहस में न उलझें।

कर्क - किसी विशेष कार्य के सफल हो जाने का हर्ष सायंकाल तक होगा। कहीं ऐसा न हो दोराहे में ही फंसे हैं और बाजी मारने के लिए कोई और ही आगे निकल जाएं। घर के छोटे सदस्यों के साथ उनके काम में हाथ बंटाएंगे, तो खुशी भी मिलेगी और दूरगामी फायदे भी होंगे। छोटी मोटी यात्रा हो सकती है।

सिंह - आज अगर कहीं खजाना हाथ लग सकता है जो आप आसानी से इस्तेमाल कर सकें। आज सुबह से ही आप काफी पॉजिटिव फील करेंगे। स्वास्थ्य के मामले में भी मामला पॉजिटिव ही रहेगा। कोई भी कदम न उठाएं, जिससे उनका उत्साह कम हो। आपके सामने शाम तक पैसे कमाने के मौके आएंगे। धैर्य रखें समय आपके अनुकूल है।

कन्या - आप किसी किस्मत वाले से जरूर पूछें कि उसने सब कुछ पाने के लिए कितने पापड़ बेले हैं। आज प्यार के मामले में थोड़ा धीरज रखने की जरूरत है। सारे हालात का जायजा लेने के बाद ही कोई कदम उठाना ठीक रहेगा।

तुला - आज मन में सुख शांति रहेगी और यथा सयम कार्य सिद्धि भी हो ही जाएगी। मानसिक शांति के लिए पार्टी की बजाए चुपचाप घर में शांति से समय बिताना ज्यादा अच्छा रहेगा। रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर कुछ नयाकरने से आपको बहुत अच्छा लगेगा।

वृश्चिक - किसी अनावश्यक प्रपंचों से व्यय भार बढ सकता है। आज का दिन आपके लिए आराम और अवकाश का हो सकता है। घर के छोटे मोटे कामों को निपटाने से दिल को सुकून मिलेगा। आसपास की छोटी मोटी यात्रा करेंगे। जान पहचान के लोगों के साथ छोटी सी गैदरिंग कामयाब हो सकती है।

धनु - आज उत्तरदायित्व और अधिक कार्यभार से व्यस्तता बढ़ेगी। मात्र लम्बा दिखाई देने से कद नहीं बढ़ जाता है। पिछले कुछ समय से आपके किसी शुभ काम में आर ही रूकावटें दूर होंगी। करीबी रिश्तेदारों के साथ मुलाकात काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। बच्चों के साथ टाइम शेयर करके उनके उत्साह में काफी बढ़ोतरी कर सकते हैं। पॉजिटिव सोचें।

मकर - आज अड़चनें दूर होगी। आज घर में रहकर अपनी हॉबी को पूर्ण करने के लिए कोई नया काम या नई वस्तु को प्राप्त करने का मन करेगा। खुद के साथ ज्यादा वक्त गुजारेंगे तो काफी फ्रेश महसूस करेंगे। दिमाग पर ज्यादा बोझ न डालें और रिलैक्स करने की कोशिश करें।

कुंभ - आज मन प्रसन्न रहेगा।आज आपको रोमांटिक पार्टनर सुबह से ही आपके किसी फैसले की आलोचना कर सकता है , इसलिए उसकी खुशी को देखते हुए अपने प्लान में थोड़ा फेरबदल करना पड़ सकता है। दोस्तों के साथ लन्च का प्लान भी बन सकता है। शाम का समय घर के कामों को निपटाने में बीतेगा। घर के सदस्य आपके काम में आपका सहयोग करेंगे।

मीन - अवरूद्ध कार्य का समय पर बन जाने से हर्ष रहेगा। आज अपराह्न तक समय निराशा मय ही रहेगा। आपके लिए आज का दिन कुछ धीमा है। ज्यादा समय घर पर ही गुजारने में समझदारी है। बहुत दिनों से छूट रहे कामों को आज निपटा लेने के लिए काफी समय मिल जाएगा।

सौजन्य - पंडित गुलशन अग्रवाल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2K96TeW

No comments:

Post a Comment

Pages