
इंदौर.
चुनाव के बीच परीक्षा कराने का निर्णय यूनिवर्सिटी के लिए परेशानी बन गया। शनिवार से शुरू हो रही बीकॉम छठे सेमेस्टर की स्पेशल एटीकेटी परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी ने जीएसीसी को सेंटर बनाया था। प्रशासन ने इसे चुनाव के लिए अधिगृहीत कर लिया। यहां पर्याप्त स्टाफ और जगह नहीं होने से ऐनवक्त पर परीक्षा केंद्र बदलकर इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज बनाया गया है।
उक्त परीक्षा सरकारी कॉलेज के प्राचार्यों की सहमति से रखी गई है। अटलबिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट आट्र्स एंड कॉमर्स कॉलेज (जीएसीसी) की ओर से केंद्र बनाने की हामी भरी गई थी। यूनिवर्सिटी ने अक्षय एकेडमी, केके कॉलेज, इस्बा कॉलेज, जैन दिवाकर कॉलेज, ऑक्सफोर्ड एकेडमी, एलेक्सिया सहित १६ कॉलेजों का सेंटर बनाया था। परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी पूरी तैयारी कर चुकी है, लेकिन जिला प्रशासन ने जीएसीसी को १७ नवंबर से चुनाव तक के लिए निर्वाचन कार्य के लिए अधिगृहीत कर लिया। कॉलेज में रोज सुबह १० से ५ बजे तक ट्रेनिंग व अन्य काम होंगे। कॉलेज प्रबंधन से इसकी सूचना मिलने पर यूनिवर्सिटी ने ताबड़तोड़ यहां परीक्षा देने वाले बच्चों के लिए इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज को केंद्र बना दिया। रोल नंबर जारी हो जाने से यूनिवर्सिटी ने कॉलेज प्रबंधन से गुजारिश की है, परीक्षा के लिए अगर कोई छात्र जीएसीसी पहुंचता है तो उसे केंद्र बदलाव की सूचना दी जाए।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशेष तिवारी ने बताया, जीएसीसी को करीब १६ कॉलेज के बच्चों के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित किया था। निर्वाचन कार्य के लिए अधिगृहीत किए जाने से वहां परीक्षा नहीं हो सकती। हमने यहां के बच्चों के लिए इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज को केंद्र बनाया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ba5TEx
No comments:
Post a Comment