
इंदौर। राऊ विधानसभा सीट अब लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की प्रतिष्ठा का प्रश्न हो गई है। पार्टी ने उनके कहने पर वरिष्ठ नेता मधु वर्मा को यहां से टिकट दिया। इस वजह से जिताने की जिम्मेदारी भी उनकी ही है। वर्मा को मजबूत करने के लिए ताई मराठी समाज की तीन-चार बड़ी बैठक लेने वाली हैं।
भाजपा में महाजन का कद बड़ा है। इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि पार्टी ने इंदौर की नौ विधानसभाओं के टिकट रोक रखे थे। उनके विदेश यात्रा से लौटने के बाद ही घोषणा की गई। ताई ने दो ही विधानसभा में हस्तक्षेप किया था। वह चाहती थीं कि तीन नंबर में विधायक उषा ठाकुर का टिकट न हो और राऊ से मधु वर्मा को टिकट दिया जाए।
मुख्यमंत्री सहित अन्य जवाबदारों ने राऊ से वर्मा को टिकट दे दिया। उसके साथ ही ताई पर वर्मा को जिताने की जिम्मेदारी खुद ब खुद आ गई। यही वजह थी कि राऊ के कार्यालय उद्घाटन में ताई काफी समय तक उपस्थित रहीं। अब वो वोटों की सोशल इंजीनियरिंग में वर्मा की मदद करेंगीं।
वर्मा यानी मैं!
राऊ में बड़ी संख्या में मराठी समाज है, जिसमें ताई की जबरजस्त पकड़ है। उसे भुनाने के लिए ताई यहां तीन-चार बैठक लेने वाली हैं। राजेंद्र नगर, वैशाली नगर, मानवता नगर व दत्त नगर में ये बैठक होने की संभावना है। बताते हैं कि ताई स्पष्ट कहेंगी कि वर्मा को जिताया, मतलब मुझे जिताया।
काम कराने की जिम्मेदारी मेरी होगी। ताई का इतना बोलना ही मराठी समाज में काफी मायने रखता है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब दो नंबरी भाजपाई ताई से नाराज थे, उस दौरान वर्मा ने दिल खोलकर मदद की थी। राऊ से उन्हें भारी लीड दिलाई थी।
राजपूत समाज में जाएंगे ठाकुर
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को सभी विधानसभा की जिम्मेदारी मिली है। आठ दिन से वे इंदौर में हैं। राऊ के भाजपाइयों ने उनसे समय मांगा है। कैलोद करताल, असरावद खुर्द, मोरोद, उमरिया खुर्द, मिर्जापुर में ठाकुर की बैठक कराई जाएंगी, ताकि राजपूतों को साधा जा सके।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BcbZUS
No comments:
Post a Comment