
इंदौर. विधानसभा एक के भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने शुक्रवार को एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन गुप्ता ने जहां अपने 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला गुप्ता पर क्षेत्र का नहीं, बल्कि खुद का विकास करने का आरोप लगाते रहे। इंदौर प्रेस क्लब के आमने-सामने कार्यक्रम में दोनों ही नेता एक-दूसरे पर व्यक्तिगत आरोप लगाते दिखे।
सुदर्शन गुप्ता: मैंने स्कूलों की बिल्डिंग बनवाई, दो वार्डों में कचरा एकत्रिकरण सेंटर बनवाए
गुप्ता ने शुक्ला के परिवार पर 4-4 लाख रुपए के बिजली बिल बकाया होने की बात कही। गुप्ता ने शुक्ला पर बूथ कैप्चरिंग में नाम आने, रमेश गागरे को निगम बैठक के दौरान मारने के साथ ही कांग्रेस महासचिव द्वारा पैसे लेने की बात पर मानहानि का नोटिस देने का मामला भी उठाया। साथ ही गुप्ता ने कहा, मैंने पिछले 10 साल में क्षेत्र के स्कूलों की बिल्डिंगों का जीर्णोद्धार करवाया। पूरे क्षेत्र के 90 फीसदी स्कूलों की नई बिल्डिंग बनवाई। वार्ड 1 और 13 में कचरा एकत्रिकरण सेंटर बनवाया।
गुप्ता ने गिनाई ये उपलब्धियां
- अवैध कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाईं।
- 5 हजार से ज्यादा बिजली के खंभे लगवाए।
- 8 पानी की टंकियां बनवाईं, 3 का टेंडर जारी हो चुका है।
- बाणगंगा अस्पताल की जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाया।
- बाणगंगा ओवरब्रिज बनवाया। विधानसभा में मुद्दा उठाकर उसे फोरलेन बनवाया।
- बाणगंगा थाना के लिए अस्पताल के पास की जमीन आवंटित करवाकर 4 करोड़ अलॉट करवाए।
- 17 वार्डों में 41 गार्डन बनवाए। सिरपुर तालाब का सौंदर्यीकरण करवाकर वहां पक्षी विहार बनवाया।
- बिजासन माता मंदिर का जीणोद्धार करवाया।
- बाणगंगा मुक्तीधाम में 10 लाख की लागत से बोरिंग और सभागार का निर्माण करवाया।
संजय शुक्ला: आपने अपने काम करवाए, 10 साल में एक नया स्कूल-कॉलेज तक नहीं दिया
शुक्ला ने गुप्ता के दावों को नकारते हुए कहा, आप जो काम बता रहे हैं, वह नगर निगम के स्तर के काम हैं। विधायक स्तर पर आपने क्या किया? यह बताएं। पिछले 10 साल में एक भी स्कूल या कॉलेज क्षेत्र में नहीं बना। उन्होंने कहा, मेरे और मेरी बीवी के अलावा मेरा पूरा परिवार भाजपा में है और वे भाजपा पर ही आरोप लगा रहे हैं। शुक्ला ने सवाल उठाया, बिजासनमाता मंदिर पर चुनरी यात्रा के दो दिन पहले ही हमेशा तोडफ़ोड़ क्यों किया जाता है? गुप्ता के भाई पर चांदी तस्करी का आरोप भी लगाया।
शुक्ला ने दागे ये सवाल
- गुप्ता 10 सालों से विधायक हैं, वे 10 उपलब्धियां गिना दें।
- बाणगंगा अस्पताल का भूमिपूजन पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने किया था। भूमिपूजन तब ही होता है, जब जमीन अतिक्रमण और सब बातों से मुक्त होती है।
- आईडीए जानता है, एमआर-4 मेरे कारण बना। मेरी जमीन के आगे एमआर-4 क्यों नहीं बन पाया, लोगों को मुआवजा क्यों नहीं मिला?
- बाणगंगा ओवरब्रिज विधानसभा-१ में नहीं, 2 में आता है।
- थाना टूटना था तो वह नया बनना है, यह पुलिस की प्रक्रिया है, उसमें आपने क्या किया?
- एरोड्रम की शराब दुकान के लिए महिलाएं आंदोलन करती रहीं, लेकिन वे क्यों नहीं आए? शराब दुकानवाला स्टे ले आया। आपने क्यों उसे बंद नहीं करवाया?
- बगीचे का काम निगम का है।
ये बताई भविष्य की योजना
गुप्ता : अवैध कॉलोनियों को वैध कराऊंगा। बाणगंगा अस्पताल को 100 बिस्तर का करवाऊंगा। सब्जी मार्केट बनवाऊंगा। एक मैरिज हॉल का भी निर्माण करवाऊंगा।
शुक्ला : 3 माह में 600 बोरिंग करवाऊंगा। विधायक निधि बच्चियों की शिक्षा पर खर्च करूंगा। निजी स्तर पर पैथालॉजी लैब बनवाऊंगा। कॉलोनियों को वैध करवाऊंगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KciHgD
No comments:
Post a Comment