
नोएडा। नोएडा के सेक्टर- 51 स्थित होशियारपुर गांव में आपसी कहासुनी के बाद शराब के नशे में धुत पूर्व प्रधान के बेटे ने इंटरमीडिएट के छात्र को गोली मार दी। गोली छात्र के कंधे में लगी है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है।
वारदात का लाइव वीडियो वायरल होने बाद कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पूर्व प्रधान के बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल असलाह को बरामद कर लिया है। सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर गांव में मारपीट के वायरल वीडियो में इंटरमीडिएट के छात्र गौरव यादव की लाठी डंडों से पिटाई करते दो युवक दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों की पहचान पूर्व प्रधान का बेटा भूपेंद्र यादव और उसका साथी रविंद्र के रूप में हुई है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवकों का जब लाठी डन्डो से पीट कर भी मन नहीं भरा तो भूपेंद्र ने पिस्तौल निकालकर गौरव को गोली मार दी और फरार हो गए। आरोपियों ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां आईसीयू में उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों कर कहना है कि गोली कंधे पर लगी है और शरीर के आर-पार हो गई है। गौरव के पिता कहना है कि गौरव इंटरमीडिएट का छात्र है। उसकी गांव के पूर्व प्रधान के बेटे भूपेंद्र यादव और रविंद्र से दोस्ती है। बुधवार सुबह किसी बात को लेकर गौरव और भूपेंद्र का झगड़ा हो गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Dmtd3w
No comments:
Post a Comment