Today and Tomorrow Live

Thursday, November 15, 2018

demo-image

पांच दिनों में मध्यप्रदेश में 10 रैलियां करेंगे पीएम मोदी, 200 विधानसभा सीटों पर होगा फोकस

modi_3712077-m


भोपाल . मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भाजपा की कमान खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संभाल ली है। अमित शाह 12 दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर पहुंच गए हैं। वहीं, पीएम मोदी शुक्रवार से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ से ग्वालियर से करेंगे। पीएम मोदी 25 नवंबर तक हर दूसरे दिन मध्यप्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी प्रदेश के हर संभाग में एक-एक रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी एमपी चुनाव के लिए पांच दिन में 10 रैलियां करेंगे। बाताया जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली के लिए ऐसी जगहों को तय किया गया है जहां से प्रदेश की ज्यादातर सीटों को कवर किया जा सके। पीएम मोदी प्रदेश की करीब 200 सीटों को कवर करने के लिए 10 रैलियां करेंगे।
16 नवंबर से पीएम मोदी का एमपी दौरा
16 नवंबर- ग्वालियर और शहडोल में सभा
18 नवंबर- छिंदवाड़ा और सांवेर (इंदौर) में सभा
20 नवंबर- झाबुआ व रीवा
23 नवंबर- मंदसौर-छतरपुर
25 नवंबर- विदिशा और जबलपुर में सभा।

स्टार प्रचारकों का लगेगा जमावड़ा: विधानसभा चुनावों में भाजपा की तरफ से स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगेगा तो वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी 16 नवंबर को शहडोल में चार विधानसभा सीटों में रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, भाजपा की तरफ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री प्रचार करेंगे। भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए 40 स्टार प्रचारकों को सूची जारी की है। हालांकि इस सूची से पूर्व कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए हैं जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है। मथुरा सांसद हेमा मालिनी भी मध्यप्रदेश में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। वहीं, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। स्मृति ईरानी ने बुधवार को जबलपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा की सरकार में प्रदेश में विकास हुआ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Dn8EnF

No comments:

Post a Comment

Pages

undefined