Today and Tomorrow Live

Monday, December 3, 2018

घर से बाहर जाने से पहले अपनी जेब में चुपचाप रख लें ये 1 चीज, शनिदेव होंगे प्रसन्न, नहीं होगी पैसों की किल्लत

भोपाल। इस बात को हर कोई जानता है कि शनि को सूर्यपुत्र और नव ग्रह में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि लोगों की ऐसी गलत धारणा है कि शनि सिर्फ लोगों को दुख पहुंचाता है। पंडित जी बताते है कि शनि एक न्यायप्रिय ग्रह है, जो हर प्राणी के साथ न्याय करता है। जो लोग अनैतिक और गलत कार्य करते हैं, उन्हें शनि का दंड अवश्य ही भोगना पड़ता है लेकिन जो लोग दूसरों का भला करते है शनि उनके साथ कभी भी गलत नहीं करते है। पंडित जी बताते है कि शनि को खुश करने के लिए कुछ उपाय हैं। अगर इन उपायों को जीवन में कर लिया जाए तो घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है। जानिए क्या हैं वे उपाय.....

shani dev

- शनिदेव की कृपा पाने के लिए हर शनिवार को काले तिल के साथ आटा और शक्‍कर मिला लें और उसे चींटियों को खाने के लिये छोड़ दें।

- अगर किसी इंसान को शनि देव की कृपा नहीं मिल रही है तो, काले घोड़े की नाल या नाव की कील से अंगूठी बनाकर अपनी मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय धारण करें।

-शनिवार के दिन घर के बाहर निकलने से पहले अपनी जेब में थोड़े से काले तिल रख लें। ऐसा करने से घर में कभी भी पैसों की किल्लत नहीं होगी साथ ही शनि देव की कृपा बनी रहेगी।

shani dev

- शनिवार के दिन सुबह स्‍नान कर के एक कटोरी में सरसों का तेल ले कर उसमें अपना चेहरा देखें। फिर यही तेल किसी गरीब को दान में दे दें। इससे भगवान शनि खुश होंगे और आपका भाग्‍य बदल जाएगा ।

- शनिवार के दिन सुबह नहा कर पीपल के पेड़ को जल चढाएं। इसके बाद उसी पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करें। मंदिर में लगे पीपल के पेड़ के पास दिया जलाएं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Qa6Gi3

No comments:

Post a Comment

Pages