Today and Tomorrow Live

Tuesday, December 4, 2018

बड़ी खबर: लोकसभा चुनाव से पहले नोएडा एयरपोर्ट निर्माण की कवायद तेज, योगी सरकार ने इस कंपनी को दिए अधिकार

नोएडा. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जमीनी स्तर पर उतारने की कवायद तेज हो गई है, ताकि चुनाव में इसका लाभ लिया जा सके। यही वजह है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेवर एयरपोर्ट का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत कराने के लिए मंजूरी दी है। कैबिनेट की बैठक के दौरान सोमवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) कंपनी को एयरपोर्ट के लिए अर्जित भूमि और भूमि का प्रबंधन 90 वर्षों के लिए लीज पर देने के साथ ही विकासकर्ता के चयन के अधिकार देने की मंजूरी दी गई।

बुलंदशहर हिंसा: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार के खिलाफ कह दी ये बड़ी बात, मच गया हड़कंप, देखें वीडियो-

इसकी पुष्टि करते हुए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी को जेवर एयरपोर्ट का निर्माण पीपीपी मॉडल पर करने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि पीपीपी मॉडल के लिए कंस्लटेंट की ओर से तैयार निविदा और अनुबंध दस्तावेज पर केन्द्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई कंपनी के सहयोग से करने की भी मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के लिए 2300 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से 1239.1416 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण के लिए आवश्यक 4500 करोड़ रुपये में से अभी 1500 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

बुलंदशहर हिंसा: आधे घंटे तक खेत में खड़ी जीप से उल्टे लटके रहे इंस्पेक्टर सुबोध, साथी पुलिसकर्मी छोड़कर भागे, वीडियो वायरल-

उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के लिए भूमि अर्जन के लिए 2.5 प्रतिशत अर्जन व्यय राजस्व विभाग को भुगतान करने से भी नागरिक उड्डयन विभाग को छूट दी गई है। अर्जन व्यय की आंकलित 2852 करोड़ रुपये का समायोजन करने की मंजूरी दी गई। जेवर एयरपोर्ट की जद में आ रही सरकारी विभागों की भूमि और संपत्तियां नि:शुल्क नागरिक उड्डयन विभाग को हस्तांतरित करने के लिए भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा लोगों पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन के लिए आवश्यक राशि के अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अधिकृत किया गया है।

मेरठ: शहर से निकली जमातों के लिये पूरी रात लगे भंडारे, देखें वीडियो-



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KSLCqm

No comments:

Post a Comment

Pages