Today and Tomorrow Live

Tuesday, December 4, 2018

पासपोर्ट बनवाने की आसानी है प्रक्रिया, अपनाएं ये तरीका

नोएडा. आप पासपोर्ट बनवाने जा रहा है। साथ ही कुछ झंझटों से बचना चाहते है तो बनवाने यह आसान तरीका अपना सकते है। दरअसल में लोगों के पास टाइम की कमी होती है। अगर आप पासपोर्ट ऑफिस नहीं जाना चाहते है तो आॅफिस या फिर घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पासपोर्ट बनवाने का खर्च 1500-2000 रुपये तक आता है। आइए जानते हैं ऑनलाइन Passport बनवाने का तरीका।

online passport बनवाने के लिए https://ift.tt/2CDPxqG वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद में न्यू यूजर बॉक्स पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। वहीं एक नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस को सिलेक्ट करने का आॅप्शन दिखाई देगा। उसपर जाकर नजदीकी पासपोर्ट आॅफिस सिलेक्ट करें। बाकी डिटेल्स भरकर पर Register पर क्लिक करें। जिसके बाद में PassPort seva की वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन करने के बाद में Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पर क्लिक करना होगा। जिसके साथ में फॉर्म भरने के दो ऑप्शन मौजूद हैं। फॉर्म डाउनलोड करने के बाद में भर सकते है, साथ ही उसे वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन भी भर सकते हैं।

कागजात के हिसाब से भरें पर्सनल डिटेल्स

आॅनलाइन आवेदन करते समय ध्यान दें कि सभी जानकारी आपके कागजात के हिसाब से सहीं होनी चाहिए। दरअसल में पहले आपको को ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए Click here to fill the application form online ऑप्शन पर जाना होगा। क्लिक करने के बाद में Alternative 2 पेज आएगा। इसके नेक्सट पेज पर नए पासपोर्ट, री-इश्यू, तत्काल व सामान्य के आॅप्शन आएंगे। इसमें जरुरत के हिसाब से ऑप्शन चुनने होगा। Next पर क्लिक करने के बाद में अगले पेज पर पर्सनल डिटेल्स भरें और उसे सबमिट कर दें।

फॉर्म का प्रिंट जरूर लें

पासपोर्ट के लिए भरे हुए को View Saved/Submitted Applications पर क्लिक कर देख सकते है। जिसके बाद में Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करना होगा। इसमें Next पर क्लिक करें। पेमेंट करने के बाद पासपोर्ट सेवा केंद्रों की लिस्ट सामने खुलकर आ जाएगी। Pay and Book Appointment पर क्लिक करने के बाद में एक बार फिर Passport Seva की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। यहीं पर आपको को पासपोर्ट आॅफिस में विजीट की पूरी डिटेंल मिल जाएगी। दरअसल में आवेदन फार्म भरने के बाद में अपॉइटमेंट कन्फर्मेशन का पेज आता है। साथ ही इसका एक प्रिंट आउट जरूर ले लें, क्योंकि अपॉइटमेंट के दौरान प्रिंट की कॉपी की जरुरत होती है।

ये डॉक्यूमेंट्स है जरुरी

पासपोर्ट बनवाने के लिए pan card, driving licence, adhaar card, voter id card में से कोई एक डॉक्यूमेंट दे सकते है। साथ ही एड्रेस प्रुफ के लिए पानी व बिजली का बिल, राशन कार्ड, इनकम टैक्स विभाग, आधार कार्ड, बैंक पासबुक में से कोई एक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता रहती है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BQN0a7

No comments:

Post a Comment

Pages