इंदौर. नकाबपोश बदमाश की छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने चुप्पी तोडक़र छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया। कुछ दिनों से बदमाश उसे छेड़ रहे हैं। विरोध करने पर धमकियोंभरी पर्ची फेंककर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। छात्रा ने बताया, बदमाश ने उसे स्कूल व कोचिंग जाते वक्त चांटे भी मारे। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले, जिसमें एक बाइक सवार संदेही कैद हुआ है।
टीआइ अशोक पाटीदार के मुताबिक, दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा व उसके परिजन की शिकायत पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शनिवार को छेड़छाड़, धमकी देने व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। छात्रा ने बताया, वह स्कूल के बाद कोचिंग क्लास जाती है। सुबह करीब साढ़े दस बजे वह कालानी नगर स्थित कोचिंग क्लास जा रही थी, तभी मुंह पर कपड़ा बांधकर आए बाइक सवार दो बदमाशों ने रोका और चांटा मारने के बाद धक्का दिया। भागते वक्त उसकी तरफ पर्ची फेंकी और इशारा कर उसे उठाने को कहा। उसमें लिखा था, तूने पुलिस और अपने मम्मी-पापा को इस बारे में बताकर ठीक नहीं किया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। चार दिन से बदमाश बाइक से पीछा कर छेड़ रहे हैं। वह उनका हुलिया और बाइक रफ्तार में होने से उसका नंबर नहीं देख सकी।
टीम तलाश रही
टीआइ ने बताया, कोचिंग सेंटर व उसके आसपास बदमाशों की तलाश के लिए टीम लगाई है। जिस जगह बदमाशों ने छात्रा से छेड़छाड़ की वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है। एक कैमरे में मुंह पर कपड़ा बांधकर जा रहा संदेही बाइक सवार कैद हुआ है। उसकी तलाश कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SsTrFZ
No comments:
Post a Comment