Today and Tomorrow Live

Monday, December 3, 2018

Video : अनुयायी बोले- भय्यू महाराज की खाने की थाली भी चोरी हो गई, उनकी हत्या हुई है, सीबीआई जांच हो

इंदौर. भय्यू महाराज की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर अनुयायी सोमवार को उनके सूर्योदय आश्रम पर इकट्ठा हुए हैं। पूरे मामले को लेकर आश्रम पर बैठक चल रही है। बैठक में देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में अनुयायी शामिल हुए हैं। बैठक के बाद सीबीआई जांच की मांग को लेकर डीआइजी कार्यालय व कलेक्टोरेट मिलने भी जाएंगे।

 

baithak

बैठक में महाराष्ट्र से आए लोग बोले कि पिता के घर में ही समाधि क्यों नहीं बनाई जा रही है। सीबीआई जांच की मांग करने वाले पोरवाल बोले कि भय्यू महाराज की हत्या हुई है। जांच में भाभी जी भी सहयोग कर रही हैं। कुछ लोग गायब हैं, जिनकी जांच होना चाहिए। समाधि और म्यूजियम का आज ही भूमिपूजन हो, जिस थाली में खाना खाते थे वो भी गायब हो गई है। आश्रम ट्रस्ट के सचिव तुषार पाटिल ने बताया कि सिर्फ थाली चोरी हुई है। इसकी सूचना पुलिस को दे चुके हैं। दत्त जयंती पर 22 दिसंबर को समाधि का भूमिपूजन करेंगे। मामले में शाम 4.30 बजे प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता रखी गई है। इसमें कई नए तथ्य भी उजागर किए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2E8M3wn

No comments:

Post a Comment

Pages