इंदौर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने 6 दिसंबर को भोपाल में 230 प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है, जिसमें वे चुनाव की समीक्षा करेंगे। संभावना है कि प्रत्याशी क्षेत्र में भीतरघात करने वालों के नामों की सूची भी सौंपेंगे। उसमें कई वो नाम भी हैं, जो चुनाव के दौरान पदाधिकारी बने। ऐसे पदाधिकारी अब खुद के बचाव में अभी से जुट गए हैं।
११ दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना होने जा रही है। इससे पहले ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के प्रत्याशी शामिल होंगे। मतगणना के दिन की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। साथ में कुछ प्रत्याशियों से अनुभव भी पूछे जाएंगे। साथ में सबक भी दिया जाएगा कि कशमकश की स्थिति बनने पर कोई भी प्रलोभन मिले तो उसमें नहीं आना है। इसके अलावा कुछ प्रत्याशी चुनाव में कलाकारी करने वाले कांग्रेसियों को भी छोडऩे के मूड में नहीं है। ऐसे जादूगरों की वे सूची भी सौंपने वाले हैं, उनमें कुछ पदाधिकारी भी हैं जिन्हें चलते चुनाव में नियुक्त किया गया था। इस बात का अहसास अब उन्हें होने लग गया है, जिसके चलते वे अभी से बचाव में जुट गए हैं। भविष्य के संकट को देखते हुए वे आका को बता रहे हैं कि वे कब और कहां काम कर रहे थे। इसके अलावा कुछ नेता संगठन के नेताओं को भी साधने में लगे हुए हैं ताकि वे उनकी ढाल बनकर बचा सके। हालांकि प्रदेश कांग्रेस उन पदाधिकारियों को हटाने की तैयारी भी कर रही है, जिन्हें चुनाव में लॉलीपॉप देते हुए बनाया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2E9rH61
No comments:
Post a Comment