इंदौर. करीब एक वर्ष पूर्व अमरीका में रहने वाली इंदौर मूल की वैज्ञानिक महिमा गुप्ता ने अपने विवाह के समय अपने माता-पिता सुनील और डॉ. दिव्या गुप्ता के समक्ष इच्छा जताई थी कि मेरे विवाह के साथ 21 अन्य बेटियों के भी समारोह में हाथ पीले किए जाएं। माता-पिता ने तब बेटी की इस इच्छा को खुशी-खुशी पूरा किया। उसी दिन उन्होंने संकल्प भी लिया कि अब हर वर्ष वे इसी तरह 21 बेटियों के हाथ पीले करेंगे।
गुप्ता दंपती के इस अनूठे संकल्प से प्रेरणा लेकर इस वर्ष शहर के कुछ और समाजसेवी-उद्योगपति आगे आए हैं। 9 दिसंबर को होटल ओमनी रेसीडेंसी एवं ग्रेंड ओमनी पर सभी समाजों के 21 जोड़ों के विवाह रीति रिवाज से होंगे। इसके लिए अब तक चित्तौड़ा महाजन समाज, अग्रवाल समाज, जैन, ब्राह्मण, यादव, कश्यप, ठाकुर तथा राजपूत सहित करीब 10 समाजों के 21 युगलों की सहमति मिल चुकी है। इनमें एक जोड़ा मूकबधिर भी है। 9 दिसंबर को सुबह से ही विवाह की रस्में आचार्यों के निर्देशन में शुरू हो जाएंगी। शाम 5 बजे बैंड-बाजों, बग्घी-घोड़ी के साथ सभी युगलों की बारात निकलेगी।
इन 10 समाजसेवियों ने लिया संकल्प
संस्था सेवा संकल्प के संयोजक राजेश कुंजीलाल गोयल एवं गुप्ता दंपती ने बताया, इस बार समाजसेवी दिनेश मित्तल, पुनीत अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अरुण मेहता, लकी सिंह, अजीत सराफ , विष्णु बिंदल सहित 10 बंधुओं ने 21 बेटियों के विवाह का संकल्प लिया।
हर जोड़े के दिए जाएंगे गृहस्थी के सामान
प्रत्येक युगल को विदाई के वक्त एलईडी टीवी, फ्रीज, कूलर, कुकर, सिलाई मशीन, मिक्सर, बर्तनों का सेट, अलमारी, गद्दे-तकिये के अलावा पायजेब, बिछुड़ी, मंगलसूत्र का सेट, सोलह शृंगार की सामग्री सहित लगभग 40 गृहस्थी योग्य उपहार दिए जाएंगे।
दोनों होटलों में 50 से अधिक कमरे बुक
विवाह के दौरान वर-वधू पक्ष एवं उनके 25-25 मेहमानों के लिए दोनों होटलों में 50 से अधिक कमरे बुक हैं। सुबह नाश्ता, दोपहर का भोज एवं रात्रि भोज की व्यवस्था भी रहेगी। विवाह में विशिष्टजन, उद्योगपति, राजनेता भी शामिल होंगे। वैज्ञानिक बेटी महिमा व उनके सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति जस्टिन भी अपने विवाह की पहली वर्षगांठ इसी मंडप में मनाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Sos7sf
No comments:
Post a Comment