Today and Tomorrow Live

Friday, January 4, 2019

लोहा मंडी में लगी आग, तीन गोदाम खाक, बुझाने में लग गए 10 घंटे

इंदौर. लोहामंडी में बीती रात आग लग गई। बताया जाता है कि एक गोदाम में आग लग गई थी, जिसने देखते ही देखते पास के दो अन्य गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। देर रात लगी इस आग पर सुबह काबू पाया जा सका। आग को पूरी तरह से बुझाने में टीम को 10 घंटे से ज्यादा लगे।

पुलिस फायर ब्रिगेड के अनुसार कल रात को १२ बजे के लगभग सूचना मिली थी कि लोहा मंडी के गोदाम में आग लग गई है। इस पर टीम वहां पहुंची। तब तक आग तीन गोदामों में लग चुकी थी। आग तेजी से आसपास फैल रही थी। इसको देखते हुए आसपास के फायर स्टेशनों से भी गाडिय़ां बुलाई गईं। करीबन पांच गाडिय़ां वहां पहुंचीं। टीम ने आग बुझाना शुरू किया और सुबह सात बजे तक आग पर काबू पा लिया। आग को काबू पाने में करीबन 20 टैंकर पानी लगा। इसे पूरी तरह से बुझाने में दो से ढाई घंटे और लग गए।

छोटे पड़ गए रास्ते

आग को भीषणता को देखते हुए पांच गाडिय़ां और फायर ब्रिगेड का अमला वहां पर पहुंच गया। टीम ने वहां पर गाडिय़ां लगाना शुरू की तो पता चला कि गाडिय़ां घटनास्थल तक पहुंच ही नहीं पा रहीं। टीम ने आसपास के रास्तों का इस्तेमाल कर दूसरे गोदामों में फैक्टरी के परिसर में गाडिय़ां खड़ी कीं और फिर वहां से पाइप की लाइन बनाकर दूसरे गोदामों की छत से पानी डालना शुरू किया गया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

रातभर जागी बस्ती

जहां आग लगी है उसके पास ही घनी बस्ती भी है। गोदाम की दीवार के पास ही लगे हुए घर थे। आग तेजी से बढ़ रही थी जिससे आसपास के घरों के भी जलने का खतरा था। वहां पर घरों में आग लगती तो पूरी बस्ती ही तबाह हो जाती। ऐसे में एक टीम को पहले इन घरों की ओर आग बढऩे से रोकने के लिए लगाया गया। आग की सूचना पर भाजपा नेता रामदास गर्ग भी वहां पर पहुंच गए। बस्ती में आग लगने का खतरा होने के कारण निगम और फायर ब्रिगेड के सहयोग से बस्ती को खाली कराया। बस्ती में रखा सामान भी बाहर निकल कर सभी को सुरक्षित दूरी पर पहुंचाया गया। जब तक आग पूरी तरह से काबू में नहीं आई तब तक बस्ती के लोग घरों से बाहर ही रहे।

चद्दर हटाकर शुरू किया काम

टीम ने आग को तो काबू में कर लिया था, लेकिन उसकी भीषणता के कारण पूरा शेड ही नीचे गिर गया था। वहां पर एक ट्रांसपोर्ट का गोदाम है, जिसमें परचून का सामान भरा हुआ था, दूसरे में इलेक्ट्रॉनिक आयटम और तीसरे में तिरपाल रखी हुई थी। च²रों के नीचे सारा सामान दब गया था और उसमें आग जल रही थी। इसके चलते फायर ब्रिगेड की टीम ने जेसीबी बुलवाई। इसके बाद जेसीबी की मदद से हटाकर सामान बाहर निकालकर आग को बुझाना शुरू किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Qmuc6s

No comments:

Post a Comment

Pages