Today and Tomorrow Live

Friday, January 4, 2019

काम कराने के बहाने भांजी को अपने घर ले गई मौसी, जबरन देह व्यापार में धकेला

नई दिल्ली। रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक मां ने अपनी बहन के भरोसे बेटी को काम करने उसके पास भेजा, लेकिन उसे क्या पता था कि मौसी ही उसकी बेटी की दुश्मन बन बैठेगी। दरिंदगी की हदों को पार करते हुए मौसी अपनी नाबालिग भांजी से जबरन देह व्यापार करवाने लगी। मामला हरियाणा के सिरसा का है जहां रिश्तों का खून तो हुआ ही साथ ही जिंदगी भर का जख्म भी मिला।


इस मामले की शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस ने नाबालिग से जबरन देह व्यापार करवाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पीड़िता की सगी मौसी व मौसेरे भाई सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नाबालिग की मां ने उसे घर का कामकाज सीखने के लिए भेजा था। पुलिस ने नाबालिग के मजिस्ट्रेट समक्ष बयान दर्ज करवाए।


पुलिस को दिए बयान में नाबालिग ने बताया कि उसकी मां ने एक महीने पहले उसे घर का कामकाज सीखने के लिए मौसी के पास भेजा था। लेकिन उसे नहीं पता था कि मौसी उससे जबरन देह व्यापार करवाने लगी। मौसी हर रोज किसी न किसी शख्स को घर लेकर आती और भांजी को उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करती।


पीड़िता का कहना है कि वो जब भी गलत काम करने से इंकार करती तो मौसी उसके साथ मारपीट करने लगती। इतना ही नहीं मौसेरे भाई ने भी उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि वो अपने मां को इस बारे में बताना चाहती थी लेकिन मौसी उसे न तो घर से बाहर निकलने देती और न ही कभी मोबाइल इस्तेमाल करने दिया।


चार दिन पहले नाबालिग की मां उसे लेने पहुंची तो उसने मां को सारी आपबीती बताई। उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई जब उसे देखकर बेटी चीखने चिल्लाने लगी। मौसी और मौसेरे भाई की सच्चाई जानकर नाबालिग के माता-पिता हैरान रह गए। इसके बाद वे अपनी बेटी को लेकर महिला पुलिस थाना पहुंचे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CMXAzh

No comments:

Post a Comment

Pages