भोपाल. एनसीसी नेवल कैडेट्स ने बुधवार को टीबी अस्पताल पहुंचकर बीमारी के बारे जानकारी और मरीजों की शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं। कैडेट्स ने मरीजों को गेटवेल सून कार्ड के साथ ही गुलाब के फूल दिए और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
गुलाब के फूल भी दिए
एमपी नेवल यूनिट के कैडेट्स ईदगाह हिल्स स्थित टीबी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने टीबी पीडि़त मरीजों से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने मरीजों को गुलाब के फूल एवं गेटवेल सून ग्रीटिंग कार्ड्स भी दिए। हॉस्पिटल विजिट से पहले यूनिट की कमांडिंग अफसर कमांडर भक्ति गौखले एवं चीफ इंस्ट्रक्टर सीपीओ ओम प्रकाश ने कैडेट्स को गाइडलाइंस बताई। इस सामाजिक गतिविधि में पीआई स्टाफ से प्रदीप दीक्षित, कैडेट कैप्टेन अस्मा खान, लीडिंग कैडेट विभा रानी, कैडेट अर्पिता दुबे, पंकज तिलवानी, निकिता वरकड़े के साथ ही अन्य 25 कैडेट्स शामिल थे।
मरीज का मनोबल बढ़ाएं
अस्पताल में कैडेट्स ने डॉक्टरों द्वारा मरीजों को दिए जाने वाले ट्रीटमेंट को जाना साथ ही वहां किस-किस तरह के केसेस आते हैं यह भी समझा। अस्पताल के सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ. मनोज वर्मा ने बताया कि टीबी का इलाज मुमकिन है तो हमें टीबी मरीजों को समाज से दूर नहीं करना चाहिए बल्कि हमें उन्हें मोटीवेट करना चाहिए कि वे जल्दी ठीक हो जायेंगे, ऐसा करने से उनकी सेहत में जल्दी सुधार होता है।
रूबरू कराना था मकसद
एनसीसी नेवल कैडेट्स को टीबी अस्पताल लेजाकर उन्हें मरीजों से मुलाकात कर इस बारे में जानकारी दी गई। दरअसल नेवल कैडेट्स को अपने शैक्षणिक जीवन और सेवा के दौरान ऐसी बीमारियों और लोगों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में वे अपनी मन:स्थिति को स्थिर बनाए रखें यही इस केंप का असल मकसद होता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TDeoyv
No comments:
Post a Comment