Today and Tomorrow Live

Friday, January 4, 2019

नशे में धुत भाजपा नेता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दोस्त की बीवी को उतारा मौत के घाट, सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर

नई दिल्ली। नए साल का जश्न मनाना भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को काफी महंगा पड़ गया। नशे में धुत नेता ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दोस्त की बीवी की हत्या कर दी। वहीं, अब उस नेता को गिरफ्तार कर सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

यह है पूरा मामला...

31 दिसंबर की रात जेडीयू के पूर्व विधायक और वर्तमान में भाजपा नेता राजू सिंह दिल्ली स्थित अपने फार्महाउस पर दोस्तों के साथ जश्न मना रहा था। इस दौरान उसने जमकर शराब पी और नशे में धुत होकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक गोली अर्चना गुप्ता नामक महिला के सिर में लग गई। इस घटना के बाद राजू सिंह फरार हो गया। पुलिस ने अर्चना गुप्ता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन गुरुवार को उसकी मौत हो गई। वहीं, बुधवार को पुलिस ने राजू सिंह को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद पुलिस ने फार्महाउस से आठ सौ कारतूस बरामद किए थे।

सात दिनों की पुलिस रिमांड

वहीं, अब दिल्ली पुलिस ने राजू सिंह पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भाजपा नेता को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। शुरुआती पूछताछ में आरोपित राजू ने कहा कि उसने शराब पी रखी थी और नशे में गोली चला दी। वहीं, जब मीडिया ने इस बारे में पूछताछ की तो राजू सिंह ने कहा कि मुझे इस पर कोई पछतावा नहीं है। वहीं मृतक अर्चना गुप्ता के पति विकास गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह रीयल एस्टेट का काम करते हैं और राजू सिंह के भाई से उनकी दोस्ती है। उन्हीं के बुलावे पर दोनों पार्टी में गए थे। गौरतलब है कि राजू 2010 में जेडीयू के टिकट पर मुजफ्फरपुर के साहबगंज विधानसभा से चुनाव जीता था। इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गया था।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SBePcC

No comments:

Post a Comment

Pages