पटना। बिहार में काफी समय से शराबबंदी है, लेकिन इसके बाद भी शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। शराब के अवैध कारोबार के चक्कर में ही शिवहर जिले के श्यामपुरबैठा थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां का कत्ल कर दिया। रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना में बेटे का साथ उसकी पत्नी ने भी दिया।
अवैध शराब के कारोबार में मां का कत्ल
जानकारी के मुताबिक, अवैध शराब के कारोबार को लेकर हुए विवाद में बेटे ने मां का कत्ल कर दिया। एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को एक खेत में फेंक दिया। पुलिस ने गुरुवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
- पुलिस के अनुसार, भोरहा गांव निवासी मोहन सिंह शराब का अवैध कारोबार करता था।
- मोहन की मां कांति देवी (55) इसका विरोध करती थी। इसी को लेकर मोहन सिंह का अपनी मां के साथ झगड़ा हुआ करता था।
- आरोप है कि बुधवार की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ और मोहन ने मां की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को घर के निकट खेत में फेंक दिया।
- स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने खेत से शव बरामद कर लिया।
- श्यामपुर बैठा के थाना प्रभारी गोरख राम ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी मोहन और उसकी पत्नी काजल सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा पूछताछ की जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2CN5poI
No comments:
Post a Comment