नई दिल्ली। लेखक और प्रोड्यूसर विंता नंदा द्वारा लगाए गए रेप के मामले में एक्टर आलोक नाथ को बड़ी राहत मिली है। दिंडोशी सेशन कोर्ट से इस मामले में आलोक नाथ को अग्रिम जमानत मिल गई है। इस मामलें में 26 दिसंबर को सुनवाई की गई थी लेकिन फैसला नहीं सुनाया गया था, जिस पर आज दिंडोशी सेशन कोर्ट ने फैसला सुनाया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर चले #Metoo कैंपेन के जरिए विंता नंदा ने अभिनेता आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था।
Writer vinta nanda rape case: Dindoshi Sessions Court grants anticipatory bail to alok nath . (file pics) pic.twitter.com/CmvZi26qNO
— ANI (@ANI) January 5, 2019
पहले ही डाली थी अग्रिम जमानत की याचिका
वहीं, 26 दिसंबर को सुनवाई से पहले आलोक नाथ के वकील ने 13 दिसंबर को अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। इस मामले पर सुनवाई के दौरान आलोक नाथ के वकील ने सभी आरोपों को गलत बताया था, जिस पर विंता के वकील ने कहा था कि अगर आरोप गलत है तो आलोक नाथ कानून का सामना करने से क्यों डर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Ts4oYH
No comments:
Post a Comment