Today and Tomorrow Live

Monday, January 7, 2019

बेटे को ढूंडने आया, नहीं मिला तो मां को पीटा

इंदौर।
एरोड्रम थाना क्षेत्र के विजय श्री नगर में एक युवक को ढूंडने आए व्यक्ति ने युवक के घर पर नहीं होने पर उसकी मां के साथ गाली गलौच और हाथापाई की। पुलिस ने महिला कि शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला संगीता पति मुन्नालाल नारोले ने बताया कि विजयश्री नगर में रहने वाला आरोपित रूपेश शर्मा घर आया और लड़के का पता पुछा। लड़का घर पर नहीं था और मुझे बताकर नहीं गया तो मैंने मना कर दिय। इसके बाद रूपेश बिफरा और गालीगलौच करने लगा। जब मना किया तो मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने आरोपित पर प्रकरण दर्ज किया है।

- मामूली बात पर हुई मारपीट
विजयश्री नगर से ही एक और मामला कल पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने पहले समझाईश दी इसके बाद भी नहीं माने तो आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। फरियादी राधेश्याम पिता पीरा कलौता ने पुलिस को बताया कि आरोपित ईलु पंडित उसे देशकर ताने मारता है। जब उसे मना किया तो गाली गलौच करता है। कल उसने मेरे साथ मारपीट की। पुलिस ने फरियादी कि शिकायत पर आरोपी ईलू पर मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TzNPdv

No comments:

Post a Comment

Pages