नई दिल्ली। बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। मोतिहारी में अचानक बम धमाका होने से चार बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। गंभीर हालत में सबको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
यह है पूरा मामला...
घटना कोटवा थानाक्षेत्र के डुमरा चौक की है। बताया जा रहा है कि चार बच्चे बकरी चराने के लिए गए थे। बकरी चराते-चराते सारे बच्चे खेलने लगे। तभी बच्चों को पुआल के ढेर में बच्चों को एक झोला दिखा। झोला लेकर बच्चे खेलने लगे। अचानक बड़ा धमाका हो गया। सारे बच्चे जख्मी होकर इधर-उधर बिखर गए। इस धमाके से आस-पास के इलाके में भी हड़कंप मच गया और लोग वहां पहुंच गए। तुंरत पुलिस को घटना की सूचना दी गई और सभी बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इधर, एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने पूरी घटना की जानकारी ली है। कोटवा के थानाध्यक्ष को मामले में तत्काल पूरे मामले की जांच कर बम रखनेवाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। एसपी ने कहा कि जख्मी बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बम विस्फोट कैसे हुआ और किसने वहां बम को रखा था इसकी जांच चल रही है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RzqlI3
No comments:
Post a Comment