Today and Tomorrow Live

Monday, January 7, 2019

बिहार: लावारिस पड़े झोले से खेलने लगे बच्चे, तभी हो गया धमाका और चार घायल

पटना। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक लावारिस झोले से खेलना बच्चों के लिए जिंदगी और मौत का सवाल बन गया। इस लावारिस बैग में कथितरूप से रखे बम के फटने से चार बच्चे घायल हो गए। ताजा जानकारी के मुताबिक सभी घायल बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को खजुरिया गांव के कुछ बच्चे आम दिनों की तरह बकरी चराने गए थे। बकरी चराने के दौरान कोटवा के सरेह गांव के पास रखे पुआल के ढेर में यह बच्चे खेलने लगे। खेल-कूद के दौरान ही अचानक बच्चों को पुआल के ढेर में रखा एक लावारिस झोला मिल गया। बच्चे इस लावारिस झोले से खेलने लगे।

 

क्राइम

इसी दौरान झोले में रखे बम में अचानक विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आने से चार बच्चे घायल हो गए। घायलों में खजुरिया निवासी गीता कुमारी (10), सूरज कुमार (8), मुनटुन कुमार (10) और सोनू (15) शामिल थे।

पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि घायल बच्चों को मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां बम कैसे आया और रखने वालों का क्या मकसद था, इसकी जांच चल रही है।

पुलिस ने आशंका जताई कि किसी अपराधी ने बम को पुआल के ढेर में छिपाया होगा, जिसे बच्चे समझ नहीं पाए और खेलने के क्रम में विस्फोट हो गया।

Read the Latest Crime news in hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Crime samachar पत्रिका डॉट कॉम पर.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VtgVgm

No comments:

Post a Comment

Pages