पटना: बिहार में अपराधियों में कानून का डर खत्म होने लगा है। ऐसा इसलिए कि बिहार में लगातार लूट, बलात्कार, हत्या मॉब लिंचिंग की वारदात हो रही है। प्रदेश में एक दिन में पांच से ज्यादा हत्याएं हो रही है। गुरुवार को बिहार के समस्तीपुर में जहां अपराधियों ने एलआईसी एजेंट को गोली मार दी वहीं अररिया जिले के सिकटी थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी करने के आरोप में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यही नहीं आरोपियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने सिकटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, 30 दिसंबर की रात सिमरबनी गांव निवासी मुस्लिम मियां के घर से दो लोग मवेशी चोरी कर भाग रहे थे, तभी गांव के कुछ लोग जाग गए और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गांववालों ने पीछाकर एक कथित चोर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल साइट पर डाल दिया, वायरल हो गया। अररिया के पुलिस उपाधीक्षक क़े डी़ सिंह ने गुरुवार को बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया और इसकी जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान काबुल मियां (50) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर सिकटी थाने में हत्या के मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मृतक पर कई गंभीर आरोप
उन्होंने बताया कि मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था, जिस पर पहले से ही 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस समय वह जमानत पर जेल से बाहर था।उल्लेखनीय है कि नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक राजद नेता की हत्या के बाद भीड़ ने दो लोगों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर मार डाला।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Rwjmj5
No comments:
Post a Comment