भोपाल. मंत्रालय में दो दिन पहले वंदे मातरम् गायन बंद करने को लेकर मचे सियासी बवाल के बाद कांग्रेस सरकार ने यूटर्न ले लिया है। प्रदेश सरकार ने अब हर माह के पहले कार्यदिवस को वंदे मातरम् गायन नए स्वरूप में मनाने के आदेश जारी किए हैं। अब सुबह 10.45 बजे पुलिस बैंड राष्ट्रीय भावना जगाने वाले गीत बजाते हुए शौर्य स्मारक से वल्लभ भवन रवाना होगा। आम जनता भी पुलिस बैंड के पीछे चल सकेगी। वल्लभ भवन प्रांगण पहुंचने के बाद वहां वंदे मातरम् के साथ ही राष्ट्रगान जन-गण-मन भी गाया जाएगा। यहां वल्लभ भवन के अधिकारी-कर्मचारी इसमें शामिल होंगे। राज्य शासन ने आदेश दिए हैं कि जिला और संभाग मुख्यालयों पर भी हर माह के पहले कार्यदिवस पर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का आयोजन किया जाएगा।
विवाद खत्म करने की कोशिश
वंदे मातरम् पर रोक लगने के बाद भाजपा ने इसका विरोध किया था। आनन-फानन में कांग्रेस सरकार ने इसके नए स्वरूप के आदेश जारी कर विवाद को खत्म करने की कोशिश की है। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि कांग्रेस सरकार ने भाजपा के विरोध के दबाव में यह निर्णय लिया है। शिवराज ने कहा, यह मध्यप्रदेश की जनता की जीत है। भाजपा इसी तरह सरकार के हर गलत निर्णय का डटकर विरोध करेगी और बदलवाएगी। शिवराज ने कहा, सरकार की हर हरकत पर हमारी नजर है। बोले- वे 7 जनवरी को मंत्रालय पर वंदे मातरम जरूर करेंगे। आमजन भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
अब मध्यप्रदेश गान में बदलाव का दावा
प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने मध्यप्रदेश गान को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश गान भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुणगान करता है। बोले- मध्यप्रदेश गान तो होना चाहिए, लेकिन उसमें प्रदेश की सही छवि प्रस्तुत की जाए। किसी पार्टी या किसी व्यक्ति का गुणगान कम हो। राजपूत ने कहा, मध्यप्रदेश गान में जानबूझकर कई जगह शिव नाम का प्रयोग किया गया है। इसमें संशोधन हो।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Qm38V7
No comments:
Post a Comment