पटना। सरकार और प्रशासन के तमाम सुरक्षा दावों के बीच बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। एक के बाद एक हत्या और अन्य अपराधों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। मरने वालों में आम आदमी, व्यापारी से लेकर नेता भी शामिल हैं। हालांकि कुछ मामलों में प्रशासन ने फुर्ती दिखाई है। इसी कड़ी में एक जनवरी को बिहार के नालंदा में एक राजद नेता की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी पक्ष के दो युवकों को पीट-पीट कर मार डाला था। अब इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है।
#Bihar: 5 people have been arrested in connection with the Nalanda case in which protesters had thrashed a 13-year-old son of the man accused of shooting dead a local rjd leader Indal Paswan on Jan 01. The boy had later succumbed to his injuries during treatment.
— ANI (@ANI) January 3, 2019
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि इस मामले में जहां पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है वहीं उम्मीद की जा रही है कि कुछ अन्य लोगों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। बता दें कि एक जनवरी को बदमाशों ने नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव के रहने वाले राजद नेता इंदल पासवान बदमाशों को गोली मार थी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। बदमाशों ने उन्हें गोली तब मारी जब वे अपने बाइक पर देवीसराय जा रहे थे। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी पक्ष के दो युवकों संटू मालाकार और रंजय यादव को पीटकर अधमरा कर दिया था। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। आकेरोशित भीड़ ने उस दौरान कई लोगों के घरों में भी तोड़फोड़ की थी और कई वाहनों में आग लगा दी थी। अब इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2TvtI0b
No comments:
Post a Comment