इंदौर. भगदड़, दनदनानाती गोलियां, पुलिस सायरन की आवाजें, पानी की तेज बौछारें, पुलिस के सायरन की आवाज, तेज दौड़ते पुलिस वाहन और भारी पुलिस बल का संघर्ष यह सब हो रहा था डीआरपी लाइन के मैदान पर।
दरअसल डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने आज सुबह डीआरपी लाइन में निरीक्षण किया गया। इस दौरान बलवा परेड भी हुई गोली भी चली। आज सुबह डीआईजी डीआरपी लाइन पर पहुंचे। पहले जवानों की परेड और किट का निरीक्षण किया। इसके बाद लाइन का भी दौरा किया था। डीआइजी की परेड के बाद बलवा परेड का आयोजन किया गया। इसमें दंगाई को काबू पाने के लिए पुलिस ने गोली चलाई और फिर वॉटर केनन चलाई और फिर भीड़ को खदेड़ा गया। गौरतलब है कि पुलिस विपरित परिस्थितियों को काबू कर सके इसलिए समय समय पर इस तरह की ट्रेनिंग पुलिसकर्मियों को दी जाती है इसमें पुलिस ही दंगाइयों का रोल करती है। इस दौरान डीआइजी समेत पुलिस आला अधिकारी मौजूद थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Atrnvi
No comments:
Post a Comment