इंदौर. पीपल्याहाना तालाब के पास बनने वाले नए जिला कोर्ट भवन को लेकर विरोध तेज हो गया है। एक तरफ तालाब बचाने के लिए एक संघर्ष समिति ने प्रदर्शन शुरू किया है वहीं दूसरी तरफ वकीलों ने कोर्ट वहां शिफ्ट करने के खिलाफ फैसला बदलने के लिए पत्र लिखवाना शुरू कर दिए हैं। वकीलों द्वारा गुरुवार को दोपहर 1.45 बजे से नया कोर्ट भवन बनाने के खिलाफ अभियान शुरू किया और शाम करीब 4 बजे तक करीब 3700 पत्र वकीलों ने लिख दिए। संघर्ष समिति से जुड़े प्रमोद द्विवेदी ने बताया, हमने पीपल्यापाना तालाब के पास बनने वाले नए भवन के खिलाफ पांच तरह के पोस्ट कार्ड तैयार कराए हैं। उन पर वकीलों सहित आम जनता के नाम, पता और फोन नंबर सहित साइन कराई जा रही है। पहले दिन जिला कोर्ट पर अभियान शुरू हुआ है। शुक्रवार से कुटुम्ब न्यायालय सहित अन्य कोर्ट में भी वकीलों से समर्थन में पत्र लिखाए जाएंगे। पहले दिन अभियान में पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा, जयनारायण तिवारी सहित एमआर खान आदि वकील शामिल हुए। वकीलों के बाद आम जनता से भी नए भवन के विरोध में पत्र लिखाए जाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2SBXcJA
No comments:
Post a Comment