भोपाल : लोकसभा चुनाव में बीस से ज्यादा सीटें जीतने के लिए कांग्रेस विशेष रणनीति पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी सीटें जीतने पर खास फोकस किया है। सभी छह आदिवासी सीटों पर इस बार कांग्रेस की स्थिति बहुत बेहतर है। इन सीटों पर जीत की रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी आदिवासी विधायकों को भोपाल बुलाया है।
गुरुवार को इन विधायकों के साथ सीएम बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में जयस और गोंडवाना की चुनौती से निपटने पर भी चर्चा होगी। सीएम ने विधायकों को छह सीटें जीतने की जिम्मेदारी सौंपने वाले हैं। २०१४ में कांग्रेस को एक भी आदिवासी सीट नहीं मिली थी लेकिन बाद में उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया ने रतलाम सीट जीतकर कांग्रेस की झोली में एक सीट डाल दी थी।
जयस और गोंडवाना की चुनौती :
छह में से चार सीटों पर जयस अपने उम्मीदवार खड़े कर रहा है। जयस के संरक्षक और कांग्रेस विधायक हीरा अलावा का कहना है कि उसने कांग्रेस से धार,खरगौन और बैतूल सीट मांगी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया से इस संबंध में चर्चा हुुई है, गुरुवार को सीएम से मुलाकात के दौरान भी इन सीटों की मांग की जाएगी। जयस इन सीटों पर जीत की गारंटी ले रहा है।
कांग्रेस के सामने जयस की चुनौती इसलिए है क्योंकि वोट बंटने से पार्टी उम्मीदवारों के सामने जीत का संकट हो जाएगा जिसका फायदा भाजपा को मिल सकता है। वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गठबंधन के लिए शहडोल और मंडला सीट मांग रही है। कांग्रेस के इनकार से गोंडवाना वहां अपना उम्मीदवार उतारेगी,जिसका नुकसान भी कांग्रेस को होगा। इस बैठक में इन दोनों उलझनों को सुलझाने की जिम्मेदारी भी विधायकों को सौंपी जाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ch3MPG
No comments:
Post a Comment