Today and Tomorrow Live

Tuesday, March 12, 2019

सफेद बाइक पर नीले रंग की वर्दी में निकले पुलिसकर्मी, अब अपराधियों की इस टेक्निक से होगी पहचान

नोएडा। नोएडा में बढ़ते स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए स्कॉडलैंड यार्ड की तर्ज पर पुलिस गहरे नीले रंग की वर्दी में अपराधियों से लोहा लेती हुई दिखाई देगी। इनकी वर्दी में कैमरा और जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। इसके अलावा आधुनिक गैजेट से लैस है ये टीम, इसे विशेष पुलिस टीम का नाम नोएडा पेट्रोलिंग यूनिट (एनपीयू) रखा गया है। सूरजपुर पुलिस हैडक्वाटर पर आयोजित एक कार्यक्रम में एसएसपी वैभव कृष्ण 60 टीम हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

पिछले कुछ समय से नोएडा में स्ट्रीट क्राइम में तेजी से इजाफा हुआ है। पुलिस की काफी कोशिशों के बावजूद बदमाश दिनदहाड़े सड़क पर लूट, छिनैती और स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए एसएसपी के नेतृत्व में स्कॉड लैंडयार्ड की तर्ज पर नोएडा पुलिस को तैयार कर एक नई पहल की गई है। इसके लिए 60 पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया है। एक टीम में दो पुलिसकर्मी होंगे। वर्दी में कैमरा और जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। इन कैमरों स न केवल अपराधियों की गतिविधियों का पता चल सकेगा, बल्कि कंट्रोल रूम से टीम की कार्यशैली पर भी निगरानी रखी जा सकेगी। जीपीएस सिस्टम के माध्यम से बदमाशो को पकड़ने के लिए रास्तों का आसानी से पता चल सकेगा।

 

noida

विशेष पुलिस टीम को खास प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा आधुनिक गैजेट से लैस है एनपीयू की टीम, इनके जूते और टैक्टिकल बेल्ट विशेष प्रकार की है, जिसमे कई प्रकार की चीजे रखी जा सकती है। दो प्रकार के फाइबर और रेफ़्लेक्टर बैटन दिये गए है। फाइबर बैटन का प्रयोग लाठी के रूप में और रेफ़्लेक्टर बैटन में कई प्रकार की लाइट लगी है जिसका प्रयोग रात में किया जा सकेगा। इनमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। यह टीम मोर्चे पर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सक्षम होंगी।

 

noida

स्ट्रीट क्राइम में टीमों का हथियारबंद बदमाशों से सामना होना लाजिमी है ऐसे में यदि बदमाश पुलिस पर सीधी गोली चलाता है तो पुलिस को भी आत्मरक्षा में गोली चलाने की इजाजत दी गई है। पुलिस मुठभेड़ के बाद गोली चलाने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करेगी।

noida

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2T06puq

No comments:

Post a Comment

Pages