Today and Tomorrow Live

Tuesday, March 12, 2019

नोएडा: पेट्रोल व डीजल के दाम में हुई कटौती, जानिए आज का भाव

नोएडा. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद मेंं पेट्रोल और डीजल के कीमत में गिरावट आई है। पिछले कई दिनों में पेट्रोल व डीजल के कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई थी। डीजल के दाम में सोमवार को 10 पैसे की कटौती की गई थी, जबकि पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई थी। मंगलवार 12 मार्च को पेट्रोल के दाम में 5 और डीजल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। नोएडा में पेट्रोल 71.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.35 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद नई दिल्ली में 72.41 रुपये प्रति लीटर हो गए है। वहीं कोलकाता में 74.49 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 78.04 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 75.20 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैं। डीजल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती के साथ नई दिल्ली में 67.37 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 69.16 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 70.58 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 75.20 रुपये प्रति लीटर बेचा रहा हैं।

अक्टूबर में देश में पेट्रोल व डीजल के दाम रेकॉर्ड बढ़ोत्तरी पर पहुंचे थे। नए साल में 2 जनवरी के बाद में पेट्रोल व डीजल के दाम में एक बार फिर से इजाफा हुआ। पिछले दो दिनों में कटौती देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट की माने क्रूड ऑयल के दामों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है। आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में ओर भी कटौती हो सकती है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VV7dmy

No comments:

Post a Comment

Pages