Today and Tomorrow Live

Thursday, March 14, 2019

लोकसभा चुनाव : भाजपा की इस कद्दावर नेता ने दिल्ली में पेश की अपनी दावेदारी

इंदौर. इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा द्वारा उम्मीदवार बदलने की अटकलों पर लोकसभा अध्यक्ष व सांसद सुमित्रा महाजन ने विराम लगाते हुए दिल्ली में अपनी दावेदारी पेश की है।

8 बार से इंदौर का प्रतिनिधित्व कर रहीं महाजन के स्थान पर कैलाश विजयवर्गीय, महापौर मालिनी गौड़ या किसी अन्य उम्मीदवार को उतारने की मांग भाजपा नेता सत्यनारायण सत्तन ने की थी, इस पर लॉबिंग भी पार्टी का ही एक धड़ा करने में जुटा था। मालूम हो, महाजन द्वारा इंदौर की चाबी उन्हीं के हाथ होने के बयान के बाद चर्चा का दौर शुरू हुआ था। हालांकि बाद में अपने बयान पर कहा था, यह बात उन्होंने कांग्रेस को वापस चाबी सौंपने के सवाल पर कही थी। इस बीच महाजन दो दिनी दिल्ली दौरे के बाद बुधवार को इंदौर लौटीं। सूत्रों की मानें तो उन्होंने पार्टी आलाकमान से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान इंदौर से चुनाव लडऩे की मंशा जताई। इसके बाद महाजन ने खास कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर तैयारी में जुटने को कहा है। गुरुवार से वह चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगी।

taiPatrika .com/upload/2019/03/14/tai_-1_4277584-m.jpg">

प्रभारी को लेकर समर्थकों में हलचल

कैलाश विजयवर्गीय खेमें के विधायक रमेश मेंदोला को लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाने के बाद महाजन खेमे में हलचल है। वर्ष 2009 के चुनाव में दो नंबर विधानसभा की बगावत के कारण महाजन 11 हजार मतों के अंतर से ही जीत पाई थीं। इस बार कमान खुद मेंदोला के हाथ में होने से अलग-अलग चर्चाएं हैं। हालांकि, इस जिम्मेदारी के बाद दोनों नेताओं में लंबी चर्चा हो चुकी है, फिर भी महाजन खेमा हर गतिविधि पर नजर जमाए हुए है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UAcMGL

No comments:

Post a Comment

Pages