नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी और एक्शन मोड को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। देश-विदेश के किसी भी कोने से ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मदद की गुहार लगाने वालों को हमेशा से ही स्वराज की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अब एक बार फिर सोशल मीडिया को लेकर ही विदेश मंत्री सुर्खियों में हैं। हालांकि मामला मदद को लेकर ही है, पर थोड़ा अलग है।
टूटी-फूटी अग्रेंजी पर किया जा रहा था ट्रोल
हुआ यूं कि एक यूजर ने ट्विटर पर विदेश मंत्री स्वराज से मदद मांगी। शख्स ने अंग्रेजी में पोस्ट लिखकर अपनी परेशानी बयां की थी। ट्वीट के मुताबिक यह भारतीय शख्स मलेशिया में रह रहा है। उसके एक दोस्त को कुछ मानसिक परेशानी है, जिसके कारण वो उसे भारत भेजना चाह रहा हैं। शख्स ने विदेश मंत्री से इसी मामले में कुछ हस्तक्षेप की मांगी की थी, लेकिन इस पोस्ट में टूटी-फूटी अग्रेंजी भाषा और काफी गलतियां होने के कारण अन्य यूजर ने उसका मजाक बनाने की कोशिश की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वराज ने जो कहा उससे हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
@SushmaSwaraj @BBCNews @BBCBreaking
— Gavy (@Gavy34196087) March 11, 2019
I from India in Punjab but I'm now in Malaysia here one my friend mental I want send go back to India but immigration say we are cannot help you first here treatment your friend after can I send India your friend can you ask immigration
विदेश मंत्री के जवाब ने जीता दिल
दरअसल, दूसरे यूजर ने पीड़ित शख्स के ट्वीट का मजाक बनाते हुए लिखा, 'भाई हिंदी या पंजाबी में ही लिख देता..'। इस पर रिप्लाई करते हुए स्वराज ने कहा, 'इस भाषा में कोई समस्या नहीं है। विदेश मंत्री बनने के बाद मैंने हर तरह के अंग्रेजी उच्चारण और व्याकरण के बारे में सीखा है।' सुषमा स्वराज के इस हौंसला बढ़ानेवाले जवाब ने इंटरनेट पर सभी का दिल जीत लिया है।
There is no problem. After becoming Foreign Minister, I have learnt to follow english of all accents and grammar. https://t.co/2339A1Fea2
— sushma swaraj (@SushmaSwaraj) March 11, 2019
आपको बता दें कि विदेश मंत्री पहले भी कई बार इस तरह लोगों की मदद करने के लिए चर्चा में आई हैं। साल 2016 में तो खुद बीमार होने के बावजूद उन्होंने मदद की गुहार लगाने वाले को निराश नहीं किया था। उस वक्त स्वराज किडनी का इलाज कराने के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती थीं। उस दौरान लंदन में फंसे कुंवर बिष्ट नाम के एक भारतीय ने उनसे मदद की मांग की। कुंवर बिष्ट ने ट्वीट में पिता की तबीयत खराब होने के बारे में जानकारी दी थी। जिसके कुछ घंटों बाद ही स्वराज प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, 'लंदन में भारतीय उच्चायोग आपकी मदद करेगा।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2F4BBVF
No comments:
Post a Comment