नई दिल्ली: MG मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक suv लॉन्च करने वाला है। शुरुआत में इसे देश के कुछ चुनिंदा शहरों में ही पेश किया जाएगा। आपको मालूम हो कि कंपनी का दावा है कि उनकी ये कार न सिर्फ इलेक्ट्रिक होगी बल्कि ‘ओवर द एयर’ (OTA) टेक्नॉलजी से लैस होगी।
मात्र 160 रूपए हर दिन बचाकर खरीद सकते हैं कार, एक लीटर में चलती है 25 किमी
कंपनी का दावा है कि यह भारत में ओटीए का पहला प्रयोग होगा। इस टेक्नोलॉजी से लैस गाड़ियों में कंपनियां अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर सकती हैं, जिसमें इंटरटेनमेंट समेत अन्य पहलू शामिल हैं। इससे गाड़ियों को नया रूप देने में मदद मिलती है। OTA ट्रांसमिशन और ऐप्लीकेशन संबंधित सूचना वायरलेस कम्युनिकेशन्स सिस्टम पर प्राप्त करने का एक मानक ऐप है।
40-45 का माइलेज चाहिए तो इस तरह से चलाएं कार
एमजी मोटर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कहा, कि एक बार चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 250 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। गुप्ता ने कहा टेस्ला के अलावा एमजी मोटर एकमात्र कंपनी है, जिसके पास ओटीए टेक्नोलॉजी है। एमजी मोटर की 2019 से भारत में हर साल एक नया प्रॉडक्ट लॉन्च करने की योजना है।
आपको बता दें कि कंपनी इस साल भारत में 2 लॉन्च करने वाली है जिसमें एक इलेक्ट्रिक कार है तो दूसरी Hector SUV है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SVfAfT
No comments:
Post a Comment