Today and Tomorrow Live

Tuesday, March 12, 2019

फर्जी आधार कार्ड से हवाई सफर में साढ़े छह किलो सोने की तस्करी

इंदौर. देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर अक्टूबर 2018 को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने मो. मिनाज आलम (38) निवासी गया, बिहार और अनिता (46) पति दिनेश कुमार सहगल निवासी हरिनगर, नई दिल्ली को पकडक़र साढ़े छह किलो सोना जब्त किया था। जांच में आया कि दोनों फर्जी आधार कार्ड के जरिए हवाई टिकट बुक करवा कर यात्रा कर रहे थे।

gold-2Patrika .com/upload/2019/03/12/ip1251_airport_aaropi_4266864-m.jpg">

एरोड्रम टीआई अशोक पाटीदार ने बताया, डीआरआइ ने मामले की जांच शुरू की थी। एसआइ विजेंद्र शर्मा मामले की जांच कर रहे है। मिनाज ने जितेंद्र सिंह व अनिता ने अर्पणा मल्होत्रा के नाम का इस्तेमाल किया। इस नाम के आधार कार्ड भी उनके पास मिले। जांच में जब आधार कार्ड फर्जी पाए गए तो दोनों से पूछताछ में उनके असली नाम पता चले। दोनो मुंबई से सोना लेकर आ रहे थे, जो उन्हें इंदौर में डिलीवर करना था। फर्जीवाड़े के चलते डीआरआइ ने मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को की। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर सोमवार को दोनों को गिरफ्तार किया। मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने फर्जी आधार कार्ड दिल्ली में बनवाया। इसका इस्तेमाल कब-कब किया इस बारे में पूछताछ की जाएगी। दोनों पहले भी कोलकाता में सोने की तस्करी में पकड़ा चुके हैं। इस मामले की जानकारी कोलकाता पुलिस से ली जा रही है। पुलिस फर्जी आधार कार्ड मामले की जांच करेंगी, वहीं सोना तस्करी में कौन लोग शामिल थे, इसकी जांच डीआरआइ करेगा।

चैनल के जरिए तस्करी

आरोपियों ने बताया, दिल्ली में उन्हें कोई व्यक्ति कोड वर्ड बताने पर सोना देता। वे उसे नहीं जानते। सोने लेने वाला कहां मिलेगा, वह जगह भी तय रहती है। वहां पर मिलने वाले व्यक्ति के कपड़े की भी जानकारी दी जाती। इसमें मोबाइल का किसी तरह से इस्तेमाल नहीं होता। आरोपियों ने बताया, सोना पहुंचाने के बदले में 6-6 हजार रुपए मिलता। दिल्ली के दो लोगों के नाम फर्जी आधार कार्ड बनाने में बताए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम जाएगी। कोलकाता में दूसरे नाम का इस्तेमाल कर हवाई टिकट करवाए थे। हर बार नई पहचान के साथ ये लोग सफर करते थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2F63hcP

No comments:

Post a Comment

Pages