Today and Tomorrow Live

Tuesday, March 12, 2019

Internet की दुनिया की चाबी है ये WWW, इसके बिना नहीं खुलती कोई भी वेबसाइट

नई दिल्ली: World Wide Web के 30 साल पूरे होने पर Google ने Doodle बनाकर सेलिब्रेट किया है। 12 मार्च 1989 को ब्रिटेन के वैज्ञानिक टिम बर्नर ली ने 'WWW' की खोज की, जिससे आज पूरी दुनिया में किसी भी वेबसाइट को सर्च करने से पहले इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें- Realme 3 की आज सेल, Jio दे रहा 5,300 रुपये का बेनिफिट

टिम बर्नर ली का जन्म इंग्लैंड में हुआ और क्वींस कॉलेज और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के बाद 1976 में उन्हें फिजिक्स में डिग्री मिली। जेनेवा स्थित यूरोपीय नाभिकीय अनुसंधान संगठन (CERN) में काम करने के दौरान टिम बर्नर ली ने इंटरनेट और world wide web को बनाया और इसका सबसे पहले इस्तेमाल 1989 में सर्न लैब में किया गया।

यह भी पढ़ें- 48MP कैमरे वाले Redmi Note 7 Pro की कल पहली सेल, मिलेगा डबल कैशबैक ऑफर

World Wide Web को सबसे पहले सर्न के ही अधिकार में रखा गया था, लेकिन साल 1992 में इसे जारी किया और साल 1993 से पूरी दुनिया को इसका एक्सेस मिल गया। बता दें कि इंटरनेट के जन्म के 6 साल बाद यानि 15 अगस्त, 1995 भारत में इंटरनेट की सर्विस शुरू की गयी। इसकी शुरुआत विदेश संचार लिमिटेड ने की थी। माना जा रहा है कि साल 2021 तक इंटरनेट यूजर्स की संख्या 82.9 करोड़ पहुंच जाएगी।

गौरतलब है कि इन दिनों 5G नेटवर्क पर काम किया जा रहा है और माना जा रहा है कि भारत में इस नेटवर्क को 2021 में पेश किया जाएगा। इससे पहले इस नेटवर्क की शुरुआत चीन और अमेरिका में 2020 में हो जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CaeHun

No comments:

Post a Comment

Pages