Today and Tomorrow Live

Tuesday, March 12, 2019

LIVE: CWC की बैठक से पहले साबरमती आश्रम पहुंचे राहुल, प्रियंका और सोनिया, प्रार्थना सभा जारी

नई दिल्‍ली। आज अहमदाबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है। इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के कई वरिष्‍ठ नेता अहमदाबाद पहुंच गए हैं। CWC की बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस के नेता साबरमती आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा में शिरकत करने पहुंचे हैं। प्रार्थना सभा में गांधी परिवार के तीनों प्रमुख सदस्‍य भी शामिल हैं। सभा समाप्‍त होने के बाद पार्टी के नेता सीडब्लूसी की बैठक में शामिल होंगे।

अहमदाबाद में CWC की बैठक आज, हार्दिक पटेल थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ

पहली बार शामिल होंगी प्रियंका
एक तरफ लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है तो दूसरी तरफ पीएम मोदी के गृह राज्‍य गुजरात के अहमदाबाद में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्‍लूसी) की बैठक है। इस बैठक में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी शामिल होंगी। खास बात यह है कि सीडब्‍लूसी की बैठक में पार्टी महासचिव बनने के बाद पहली बार प्रियंका गांधी शिरकत करेंगी।

आतंकवाद के मुद्दे पर भारत और अमरीका एक साथ, कठोर कदम उठाए पाकिस्‍तान

हार्दिक लड़ेेंगें जामनगर से चुनाव
सीडब्‍लूसी की बैठक में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पार्टी भी शामिल होंगे। हार्दिक को लेकर चर्चा है कि वो आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। ऐसा होने पर वो जामनगर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि इस सीडब्‍लूसी की बैठक से पहले गुजरात कांग्रेस के तीन विधायकों ने भाजपा का हाथ थामकर पार्टी को बड़ा झटका दिया है।

प्रियंका करेंगी जनसभा को संबोधित
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा होगी। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता चुनावी रणनीति और एजेंडा को आज अंतिम रूप दे सकते हैं। वहीं सीडब्‍लूसी की बैठक में शामिल होने के बाद गांधीनगर के अडालज में एक रैली होगी जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सक्रिय राजनीति में आने के बाद से पहली बार किसी विशाल जनसभा को संबोधित कर सकती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2u2F8he

No comments:

Post a Comment

Pages