नई दिल्ली: BBK इलेक्टॉनिक्स कि सहयोगी कंपनी Realme ने भारत में होने वाले होली फेस्टिवल को ख़ास बनाने के लिए Realme Holi Days सेल का आयोजन किया है। ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर इस सेल की शुरुआत13 मार्च यानी आज से हो गई है, जो 15 मार्च तक चलेगी। इस सेल के दौरान ग्राहक कंपनी के बजट रेंज में आने वाले स्मार्टफोन Realme U1 को भारी डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।
Realme U1 कीमत और ऑफर्स
Realme U1 की वास्तविक कीमत 12,999 रुपये है। लेकिन अमेज़न पर चल रहे तीन दिनों कि इस सेल में ग्राहक हैंडसेट को 3,000 की छूट के साथ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा यहां 471 रुपये शुरुआती नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया गया है। साथ ही हैंडसेट को 10 दिनों के रिप्लेसमेंट ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।
Realme U1 स्पेसिफिकेशंस
Realme U1 में 6.3 इंच (2350 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन को टूटने से बचाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली-जी72 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा मोबाइल के स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Realme U1 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं। मालूम हो हाल ही में कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 3 को भारत में लॉन्च किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VYDR6L
No comments:
Post a Comment