इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इंदौर आएंगे। करीब सवा घंटे के दौरे के दौरान मोदी इंदौर के साथ देवास लोकसभा सीट के लिए भी भाजपा को वोट देने की गुहार लगाएंगे। शाम 6.30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मोदी एयरपोर्ट से दशहरा मैदान स्थित सभा स्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से सभास्थल तक 12 से 14 मिनट में पहुंचेंगे। पुलिस का दावा है कि इस दौरान बमुश्किल 10 मिनट के लिए ही ट्रैफिक रोका जाएगा।
दशहरा मैदान में होने वाली सभा में कार्यकताओं के अलावा आम जनता को लाने के लिए भाजपा ने विशेष तैयारी की है। इंदौर के अलावा देवास के विधायकों को भी भीड़ जुटाने के आदेश दिए हैं। लोगों को शाम 5 बजे से ही सभा स्थल बुलाया है। संख्या को लेकर किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसलिए संघ ने भी भीड़ जुटाने के लिए वार्ड स्तर पर तैयारी की है। आम लोगों में सभा के निमंत्रण पत्र के साथ पीले चावल भी बांटे गए हैं। इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी जिलों से कार्यकर्ता को बुलाया गया है। बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए जिला अध्यक्षों को भोजन की व्यवस्था करने की भी हिदायत दी गई है।
मोदी के साथ ये करेंगे मंच साझा
नगराध्यक्ष गोपी नेमा ने बताया, मंच पर सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, सुहास भगत, कृष्णमुरारी मोघे, अरविंद कवठेकर, विधायक रमेश मेंदोला, जिलाध्यक्ष अशोक सोमानी, महापौर मालिनी गौड़, मधु वर्मा, उषा ठाकुर, सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी, देवास प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी, वधायक गायत्री राजे पंवार, राजेश सोनकर आदि उपस्थित रहेंगे।
दो घंटे पहले बंद कर देंगे बसों व भारी वाहनों का प्रवेश
पीएम नरेंद्र मोदी रविवार शाम 6 बजे इंदौर आएंगे और दशहरा मैदान पर सभा लेंगे। उनकी यात्रा की तैयारी में लगी ट्रैफिक पुलिस का दावा है, पीएम के आने पर सिर्फ 10 मिनट के लिए रास्ते बंद किए जाएंगे। वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी न हो इसलिए सेक्टर में ट्रैफिक रोका जाएगा। पुलिस ने यात्रा को देखते हुए शनिवार को दो बार रिहर्सल की और कमियों को दूर किया। हालांकि फिर भी पुलिस ने वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे पीएम की यात्रा को देखते हुए यात्रा मार्ग का तय समय पर कम उपयोग करें। एएसपी महेंद्र जैन के मुताबिक प्रधानमंत्री रविवार शाम करीब 6 बजे एयरपोर्ट पर आएंगे। यहां से उन्हें बड़ा गणपति, राजमोहल्ला, महू नाका चौराहे से रणजीत हनुमान मंदिर के सामने वाली सडक़ से दशहरा मैदान तक ले जाने की तैयारी है। यह रास्ता करीब 8.6 किमी लंबा है। रिहर्सल में माना गया है कि एयरपोर्ट से सभा स्थल पर पहुंचने में मोदी को सिर्फ 12 से 14 मिनट का समय लगेगा। इस मार्ग पर भारी वाहन व बसों को दो घंटे पहले ही प्रतिबंधित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने पूरे मार्ग को 5 सेक्टर में बांटा है। दशहरा मैदान के आसपास वाहन पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था है। पूरे मार्ग पर 400 ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, सुरक्षा के लिए बाहरी जिलों से भी अफसरों को बुलाया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2VToMqH
No comments:
Post a Comment