Today and Tomorrow Live

Sunday, May 12, 2019

Samsung मुफ्त में दे रहा Galaxy A70, Galaxy A80 और स्मार्ट TV, बस बनाएं 60 सेकंड का वीडियो

नई दिल्ली: अगर आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक रखते हैं तो यह ख़बर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung मुफ्त में Galaxy A70, Galaxy A80 और स्मार्ट TV जीते का मौका दे रही है। कंपनी ने हाल ही में #IndiaReadyAction कैंपेन पेश किया है। इस कैंपेन के तहत इन डिवाइस को जितने का मौका मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन से 60 सेकेंड की एक वीडियो बनाना होगा। इस वीडियो में आपको अपने नज़रिए से असली भारत की तस्वीर दुनिया को दिखानी है। ये कैपेंन 10 मई से शुरु हो चुका है जो अगले 1 महीने तक चलेगा।

क्या है कैंपेन

इस कैंपेन को लेकर कंपनी की मानना है कि विदेशियों को भारत में घूमने के तौर के जगह पर सिर्फ कुछ लिमिटेड जगह जैसे ताजमहल व गंगा और खाने में सिर्फ तीखा खाना ही पता है। ऐसे में कंपनी चाहती है कि लोग इस प्रतियोगिता में भाग लें और स्मार्टफोन से बनाए गए वीडियो के जरिए दुनिया को असली भारत की तस्वीरें दिखाएं। सैमसंग हर हफ्ते 7 लकी विजेता का नाम घोषित करेगा जिन्हें मुफ्त में Galaxy A70 मिलेगा। इसके अलावा कैंपेन के आखिर में सबसे बेहतर 20 वीडियो बनाने वाले लोगों को Galaxy A80 और स्मार्ट TV मिलेगा।

ऐसे जीते ईनाम

इस ईनाम को जितने के लिए आपको 60 सेकंड का एक वीडियो बनाना होगा जिसमें असली भारत की तस्वीर दिखे। आप अपने वीडियो में देश की कोई जगह, खाना और संस्कृति को दिखा सकते हैं। इसके बाद इस 60 सेकंड के वीडियो को आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर @SamsungIndia को टैग करते हुए #IndiaReadyAction, #City #Theme के हैशटैग का इस्तेमाल कर पोस्ट करना होगा। आपके द्वारा बनाए गए वीडियो को भारत के इंटरैक्टिव मैप पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे सैमसंग इंडिया की माइक्रोसाइट (http://bit.ly/2Vf0iUs) पर होस्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Samsung के मल्टी कैमरा स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई भारी कटौती, यहां जानें नया दाम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/30gSlBA

No comments:

Post a Comment

Pages