इंदौर. घर में जुआं खेल रहे 40 लोगो को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस को देखकर वहां भगदड़ मची तो तीन जुआरी भाग निकलने में सफल रहे। पहले भी यहां पर पुलिस यहां पर छापा मारा था। तब भी कई जुआरी मौके से पकड़ाए थे।
टीआई संयोगितागंज नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया बुधवार रात कलाली मोहल्ला में एक घर में जुआं चलने की जानकारी मिली थी। तब दो पुलिस टीम बनाकर घर पर छापा मारा गया। यहां पर चार गु्रप बनाकर लोग जुआं खेल रहे थे। पुलिस को देखकर घर में भगदड़ मच गई। जुआरी बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। मौके से पुलिस ने आकाश डेमला, मोहित छुगानी, अभिषेक नंदवानी, गिरीश खेमचंदानी, लक्की खतूरिया, तरुण खत्री, विनोद वत्यानी, सुरेंद्र गेहलोत, संजय सिंधवानी, इरफान खान, राहुल सिलावट, वसीम हुसैन, सरफराज खान, मो. अफजल, प्रदीप सिलावट, धनश्याम सोनी, इमरान खान, राजू लारिया, विपिन श्रीवास्तव, सुशील जायसवाल, अमन सेन, आसिफ मिर्जा, गणेश मालवीय, समीर अंसारी, पराग सिंह, कृष्णा यादव, नीलेश पुरोहित, विशाल शर्मा, आर्दश सिलावट, शेखर राठौर, नितीश सिलावट, इरफान खान, नमित यादव, सतीश ठाकुर, धर्मेंद्र सिलावट, कृष्णा सोनकर, अजहर अहमद, रुपेश सिकरवार, अभिनव अवस्थी, दानिश नवाज को जुआं खेलते पकड़ा।
यहां से 24850 रुपए, 34 मोबाइल जब्त हुए। यह मकान राहुल सिलावट का है। वह रुपए लेकर घर में लोगो को जुआं खिलवाता है। राहुल का पुराना रिकॉर्ड है। वह जुए में पहले भी पकड़ा चुका है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआं अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uXArJr
No comments:
Post a Comment