अंक 01: परिवार के प्रति अपने दायित्वों को निभाते हुए सामाजिक कल्याण में ध्यान लगाना हितकर रहेगा। अत्याधिक व्यसनों के कारण समय को साधने में कठिनाई महसूस होगी। अनुकूलता के लिए तामसिक भोजन के सेवन से बचें।
अंक 02: भाइयों व मित्रों के साथ संबंधों को सुधारने की कोशिशें सफल होती दिखाई देगी। संयमित वाणी व व्यवस्थित कार्यशैली से सहकर्मियों के मध्य व्यापक प्रभाव पड़ेगा। अनुकूलता के लिए धार्मिक पुस्तक का पठन करें।
अंक 03: भूमि-भवन के कामकाज मे त्वरित निर्णय लेने की स्थिति में अनुभवी की सलाह अवश्य लें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को बड़बोलेपन की आदत को कम करने की आवश्यकता है। अनुकूलता के लिए रक्त चंदन का तीलक लगाएं।
अंक 04: संपत्ति संबंधी विवादों के निपटारे में बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सेदारी को कम करने का प्रयास करें। अनुकूलता के लिए देवी मंदिर में कच्चे नारियल चढ़ाएं।
अंक 05: वाणी पर संयम रखने की जरूरत है। धार्मिक भावना से किये गए काम व्यवसाय पर व्यापक प्रभाव डालेंगे। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी दूर होगी व दैनिक कार्य सुचारू रूप से चलेंगे। अनुकूलता के लिए सुखे नारियल देवी मंदिर में चढ़ाएं।
अंक 06: अध्यात्म में रूचि बढ़ेगी व भजन-किर्तन का लाभ ले पाएंगे। कला से संबंधित कार्यों में भ्रम की स्थिति बनी रहने के कारण निर्णयों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। अनुकूलता के लिए श्वेत पुष्प की माला गणेश जी को अर्पित करें।
अंक 07: अध्ययन में निरंतर गति बनी रहने से खोया हुआ आत्मविश्वास फिर से लौट आएगा। बुजुर्गों की समस्याओं को नजरअंदाज न करें। खाने-पीने में सेहत का ध्यान रखें। अनुकूलता के लिए जसवंती के पुष्प की माला देवी मंदिर में चढ़ाएं।
अंक 08: सौदों को त्वरित निपटाने की कोशिश करें। बचत योजनाओं मे निवेश को प्राथमिकता दें। वाणी पर संयम न होने से प्रियजनों के साथ संबंधों को बरकरार नहीं रख पाएंगे। अनुकूलता के लिए बहते जल में दीपदान करें।
अंक 09: अधिनस्थों के भरोसे कार्यों में नुकसान संभव हैं। दैनिक पूजन पठन में आए विघ्नों के कारण मन में उलझन बनी रहेगी। धर्म के बनाए हुए रिश्तों में और प्रगाढ़ता आएगी। अनुकूलता के लिए प्रत्येक कार्य दाहिने हाथ से करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TsmtbY
No comments:
Post a Comment