मेलबर्न। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप ( ICC women's t20 world cup ) के फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है। गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) ने दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रन से हरा दिया। हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet kaur ) की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का ये सुनहरा मौका है। इस बीच हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले कुछ संयोग ऐसे बन रहे हैं, जो टीम इंडिया की जीत की दावेदारी को मजबूत कर रहे हैं।
महिला टी-20 विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में, भारत से होगी खिताबी भिड़ंत
पहला संयोग
- पहले संयोग में महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच एक चीज कॉमन नजर आ रही है, जिससे फाइनल में भारत की जीत के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल, भारतीय टीम ने साल 2007 में धोनी के नेतृत्व में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था और धोनी की जर्सी का नंबर सात था। अब आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर की जर्सी का नंबर भी 7 है और वो टीम इंडिया की कप्तान भी हैं। इतना ही नहीं मौका भी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है। वैसे तो ये भी संयोग है कि धोनी की तरह हरमनप्रीत के नेतृत्व में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। अगर ये संयोग फाइनल में भी चला तो भारत विश्व चैंपियन जरूर बनेगा।
Women T20 World Cup: सेमीफाइनल रद्द होने से दोनों टीमों की कप्तान निराश
दूसरा संयोग
महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। ये तारीख हरमनप्रीत कौर के लिए बहुत खास है। इस दिन ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है 8 मार्च को ही हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन भी है। अगर इन दोनों संयोगों की वजह से 8 मार्च की तारीख हरमनप्रीत कौर के लिए वकी रही तो भारतीय महिला टीम विश्व चैंपियन जरूर बनेगी।
आपको बता दें कि भारत ने बिना सेमीफाइनल मैच खेले फाइनल में जगह बनाई है, क्योंकि इंग्लैंड से होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था और टीम इंडिया सीधे फाइनल में पहुंच गई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PQJcfv
Your Affiliate Money Printing Machine is ready -
ReplyDeleteAnd getting it set up is as easy as 1, 2, 3!
It's super easy how it works...
STEP 1. Choose affiliate products you intend to promote
STEP 2. Add PUSH BUTTON TRAFFIC (this LITERALLY takes 2 minutes)
STEP 3. Watch the system grow your list and sell your affiliate products all for you!
Do you want to start making money?
The solution is right here