Today and Tomorrow Live

Thursday, March 5, 2020

IIFA Awards 2020 : कैंसिल हो सकता है आईफा अवॉर्ड्स, टीम आज लेगी अंतिम फैसला

भोपाल। पिछले एक माह से अधिक समय से चल रही आईफा अवाॅर्ड्स की तैयारी को विराम लग सकता है। आईफा अवाॅर्ड्स ( IIFA Awards 2020 ) कैंसिल होने का कारण काेराेनावायरस को माना जा रहा है। काेराेना वायरस के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए आईफा अवाॅर्ड्स कैंसिल करने का फैसला आज लिया जा सकता है। आप को बता दें कि इंदाैर में 27 से 29 मार्च काे आईफा अवाॅर्ड्स का आयोजन किया जाना था। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय आज भोपाल आ रही आईफा की टीम फैसला लेगी। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही आईफा की टीम ने मुंबई में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर अवाॅर्ड के लिए नाॅमिनेशन्स, हाेस्ट और परफाॅमर्स की लिस्ट जारी की थी।

 

iifa awards 2020

बड़े आयाेजनाें रद्द करने वाली गाइडलाइन जारी
देश में काेराेना वायरस के बढ़ते मामलाें काे देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़े आयाेजनाें काे रद्द करने वाली गाइडलाइन जारी की है। इस लिए कायस लगाए जा रहे है कि आईफा अवाॅर्ड्स भी एक बड़े आयोजन में से एक हैं। जानकारी के मुताबिक अगर आईफा अवाॅर्ड्स कैसिल होता है तो सरकार को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड सकता है। क्योकि सरकार ने इस आयोजन में आने वाले बॉलीबुड के अभिनेता और अभिनेत्री और मेहमानों के लिए इंदौर के लगभग सभी बड़े हाेटल्स बुक किए हैं। बताया जा रहा है कि आईफा अवाॅर्ड्स कार्यक्रम के लिए इंदौर के अलग अलग होटलों में लगभग 6 हजार रूम बुक किए गए है। अगर आईफा अवाॅर्ड्स कैसिल होता है तो होटलों में बुकिंग आदि कैसिंल हो सकते है और सरकार को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

 

cancel may have Awards

मई तक बढ़ाने पर हो रहा विचार
27 से 29 मार्च को होने वाला आईफा अवाॅर्ड्स अगर कैसिंल होता है तो इसे मई माह में किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आईफा टीम आयाेजन काे मई तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। वही मुख्य सचिव एसआर माेहंती का कहना है कि उन्हें आईफा अवाॅर्ड्स के कैसिंल की कोई सूचना नहीं मिली है।

 

3 हजार से ज्यादा टैक्सियां बुक
आईफा अवाॅर्ड्स में आने वाले मेहमानों के लिए 3 हजार से ज्यादा टैक्सियां बुक की गई हैं। मेहमानों को उज्जैन, महेश्वर, मांडू, ओंकारेश्वर का भ्रमण कराया जाना तय है, इसके लिए भी बड़ी संख्या में टैक्सी और लग्जरी बसों को भी बुक कराया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/335d0uB

No comments:

Post a Comment

Pages