भोपाल. मध्यप्रदेश की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है। मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों की राजनीतिक उठा-पटक जारी है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच कमलनाथ सरकार को गुरुवार देर शाम एक बड़ा झटका लगा। जब मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुलाकात की है। वहीं, अटकलें हैं कि संजय पाठक ने भी देर रात सीएम कमलनाथ से मुलाकात की पर इकी पुष्टि नहीं हुई है।
शरद कोल का भी इस्तीफा?
शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा सीट से विधायक शरद कोल के भी इस्तीफे की खबरें हैं। हालांकि उन्होंने यही कहा कि मैं भाजपा के साथ हूं। लेकिन हाल ही में वो अपनी पार्टी के खिलाफ हमला बोल चुके हैं।
क्या कहा कमलनाथ ने
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- हरदीप सिंह ढंग हमारी पार्टी के विधायक हैं। उनके इस्तीफा देने की खबर मिली है। लेकिन मुझे अभी तक उनका इस संबंध में ना तो कोई पत्र प्राप्त हुआ है, ना उन्होंने मुझसे अभी तक इस संबंध में कोई चर्चा की है और ना प्रत्यक्ष मुलाक़ात की है। जब तक मेरी उनसे इस संबंध में चर्चा नहीं हो जाती, तब तक इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2vLJn59
If you're trying to burn fat then you certainly need to try this brand new personalized keto diet.
ReplyDeleteTo create this keto diet service, licensed nutritionists, fitness couches, and top chefs united to develop keto meal plans that are efficient, decent, economically-efficient, and delightful.
Since their launch in 2019, 100's of people have already completely transformed their figure and well-being with the benefits a proper keto diet can provide.
Speaking of benefits: in this link, you'll discover eight scientifically-proven ones provided by the keto diet.