भोपाल. मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीटों ( rajya sabha election in mp ) के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च है। हालांकि, कांग्रेस और भाजपा में राज्यसभा चुनाव की सुगबुगाहट काफी पहले शुरू हो चुकी थी। दोनों दल के बड़े नेता इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं। कुछ दिनों तक बैठकों का दौर भी चला। इसके बाद पिछले दो दिनों से चल रहे ( horse trading ) हॉर्स ट्रेडिंग के b( political drama ) सियासी ड्रामे को भी इस चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
- कोल की नाराजगी बदलेगी भाजपा का गणित
राज्यसभा चुनाव ( rajya sabha election in mp ) के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में गुरुवार को दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मंत्रणा की। भाजपा विधायक शरद कोल द्वारा पार्टी में अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों की उपेक्षा के आरोप लगाने के बाद पार्टी इस चुनाव में एक उम्मीदवार इस वर्ग से उतार सकती है। इसमें भी पार्टी की पहली प्राथमिकता महाकोशल रहेगी।
- भाजपा में ये हैं बड़े दावेदार
भाजपा की ओर से मौजूदा राज्यसभा सदस्य प्रभात झा, महासचिव राम माधव और कैलाश विजयवर्गीय टिकट के बड़े दावेदार हैं। वहीं, अनुसूचित जाति-जनजाति फॉर्मूले के तहत पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, रामलाल रौतेल, बुद्धसेन पटेल और लालसिंह आर्य के नाम भी सामने आए हैं। पार्टी को तीन सीटों में से एक सीट सीधे-सीधे मिल रही है, लेकिन वो दो उम्मीदवार उतारकर मतदान की स्थिति लाने की तैयारी में है। भाजपा का पैनल भी इसी हिसाब से रहेगा।
- प्रदेश चुनाव समिति की बैठक नौ को
भाजपा नौ मार्च को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेश कार्यालय में करने जा रही है। पार्टी 11 मार्च को उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। प्रदेश चुनाव समिति तकरीबन 12 नामों का एक पैनल बनाकर केंद्रीय संगठन को भेज सकती है। उम्मीदवारों का अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगा।
- कांग्रेस में दो बड़े दावेदार
कांग्रेस में अभी किसी भी नाम को लेकर चर्चा शुरू नहीं हुई है। पार्टी में दो नाम बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को राज्यसभा भेजने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन अंतिम फैसला मुख्यमंत्री कमलनाथ की सहमति और ( congress high command ) राजनीतिक समीकरण को देखकर ही तय किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो राज्यसभा कौन जाएगा, इसका संबंध पीसीसी अध्यक्ष पद से भी जुड़ा हुआ है। ये भी हो सकता है कि सिंधिया और दिग्विजय को राज्यसभा की राह दिखा संतुष्ट कर मुख्यमंत्री अपनी पसंद का प्रदेश अध्यक्ष बनवा सकते हैं। ये सारा समीकरण दिल्ली में मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष की बैठक में ही तय हेागा।
राज्यसभा चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। केंद्रीय नेतृत्व ही इस बारे में फैसला करेगा। जल्द ही प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में इस बारे में विचार किया जाएगा।
- वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
राज्यसभा उम्मीदवारों का फैसला मुख्यमंत्री कमलनाथ की पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद तय होगा। नामांकन में अभी बहुत दिन हैं, आखिरी तारीख के पहले उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी जाएगी।
- चंद्रप्रभाष शेखर, संगठन प्रभारी, कांग्रेस
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Il7gmI
No comments:
Post a Comment