Today and Tomorrow Live

Thursday, March 5, 2020

Vivo S1 Pro के दाम में 2,000 रुपये की कटौती, नई कीमत के साथ सेल के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने इस साल के शुरू में लॉन्च हुए Vivo S1 Pro की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने वीवो एस1 प्रो की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके बाद स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 20,990 रुपये रखी गयी थी। नई कीमत के साथ फोन ऑनलाइन साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ये स्मार्टफोन Vivo S1 का अपग्रेड वर्जन है।

फीचर्स

Vivo S1 Pro में 6.39-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,340 × 1,080 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। फोन में Adreno 612 GPU के साथ 2GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं और हैंडसेट डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। फोन के सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन Android 9 Pie पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर काम करता है। कंपनी ने फोन को तीन कलर में उतारा था, जिसमें मिस्टिक ब्लैक, जैजी ब्लू और ड्रिमी व्हाइट कलर शामिल है।

स्मार्टफोन- Vivo S1 Pro
प्रोसेसर- ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675
रैम- 8 जीबी
स्टोरेज- 128 जीबी
बैटरी- 4500mAh
रियर कैमरा- 48+8+5 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा- 32 मेगापिक्सल
कीमत- 18,900 रुपये

Vivo S1 Pro कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वीवो एस1 प्रो के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्स, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसकी लंबाई-चौड़ाई 159.25x75.19x8.68 मिलीमीटर और वज़न 186.7 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39sPdqJ

1 comment:

  1. According to Stanford Medical, It's indeed the SINGLE reason this country's women live 10 years more and weigh 19 kilos less than we do.

    (And realistically, it is not about genetics or some secret-exercise and absolutely EVERYTHING to do with "HOW" they eat.)

    BTW, What I said is "HOW", not "WHAT"...

    CLICK on this link to reveal if this short test can help you discover your true weight loss possibility

    ReplyDelete

Pages