
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के माछिल सेक्टर में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। सेना ने आतंकी के पास से 1 एके-47 राइफल और 2 बैग भी अपने कब्जे में लिए हैं। घटना के बाद इस इलाके में सेना ( Indian Army ) को सतर्क रहने को कहा गया है।
जानकारी के मुताबिक 7 और 8 नवंबर की रात को माछिल सेक्टर में गश्त पार्टी को सीमा से लगे क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। दरअसल, आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद सेना ने आतंकियों को माछिल सेक्टर में घेर लिया और मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया। आतंकी के पास से 1 एके राइफल और 2 बैग बरामद गोला बारूद भी बरामद हुए हैं। बता दें कि एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। सेना ने सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p8DCW0
No comments:
Post a Comment