Today and Tomorrow Live

Sunday, November 8, 2020

Jammu-Kashmir : डीजीपी दिलबाग सिंह बोले - सभी जिलों में शांतिपूर्ण संपन्न होंगे DDC चुनाव

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव तैयारियों के बीच वहां के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में आगामी जिला विकास परिषद का चुनाव सुरक्षित और संपन्न तरीके से संपन्न कराएंगे। चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियां जोरों पर है। इस बात के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं कि आंतरिक या बाहरी शह पर कोई डीडीसी चुनाव में हिंसक घटनाओं को अंजाम न दे सके।

बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर पंचायती राज चुनाव विधेयक संशोधन किय गया था। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने संशोधित पंचायती राज विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास स्वीकृति के भेजा था। केंद्रीय मंत्रिमंडल भी संशोधित विधेयक को अपनी मुहर पहले ही लगा चुकी है। अब जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में डीडीसी के लए 14 जनप्रतिनिधि चुने जाएंगे। साथ ही डीडीसी को ही विकास केंद्र बनेगा। जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द डीडीसी का चुनाव कराने की घोषणा होने की संभावना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3p8kQ0T

No comments:

Post a Comment

Pages